देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

त्रिदिवसीय संघ यात्रा के साथ राष्ट्रसंत पहुंचे नाकोड़ा जी छप्पन भोग व दादा की भव्य आरती में सम्मिलित होकर भक्तों को दिया आशीर्वाद

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

त्रिदिवसीय संघ यात्रा के साथ राष्ट्रसंत पहुंचे नाकोड़ा जी छप्पन भोग व दादा की भव्य आरती में सम्मिलित होकर भक्तों को दिया आशीर्वाद।

विश्वविख्यात लोकमान्य क्रांतिकारी राष्ट्रसंत डा आचार्य श्री संजायमुनि जी त्रिदिवसीय भव्य संघ यात्रा में सम्मिलित होकर संघ के लाभार्थी श्रीमान चंदनमल जी, सुरेश कुमार जी, कमलेश जी आत्मा(राजसमुंद्र) हाल नालासोपारा मादरेचा परिवार संग, संघ के यात्रा सहित पहुंच नाकोड़ा दादा का आशीर्वाद प्राप्त किया, दादा के छप्पन भोग, भव्य आरती एवं भव्यादिभव्य वरगोड़ा में सम्मिलित होकर भक्तों को दिया आशीर्वाद, रात्रि में संगीतकार दीपक राव ने दादा की भव्य भक्ति में समा बांधा, आचार्य श्री ने प्रभु की भव्य भक्ति में धर्म संघ यात्रा की महत्वता पर प्रकाश डाला,भक्ति में धरनेंद्र पद्मावती जागृत मंडल की ओर से प्रभु प्रभावना की का वितरण किया गया, जिसमें अरविंद जी मदानी, ओम जी बांठिया, गणपत जी , अशोक जी , आनंद जी, रमेश जी, कांतिलाल जी भी मौजूद रहे। संघपति की ओर से संगीतकार दीपक राव का बहुमान किया गया, आचार्य श्री ने नाकोड़ा में चल रही वर्तमान स्थिति पर प्रशंशा की, साथ ही आचार्य श्री ने नाकोड़ा विराजित चंद्रानन सागर जी व बालोतरा विराजित कीर्तिचंदसागर जी के साथ धर्म की वार्तालाप कर जैन धर्म की महत्त्वपूर्णता पर प्रकाश डाला। इसके बाद आचार्य श्री ने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की दुःख भरी समस्याओं का समाधान किया। आगामी गुरुदेव राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा को आशीर्वाद प्रदान कर कोटा, झालरापाटन, रामगंज मंडी, इकलेरा, एवम अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर आगे के क्षेत्रों में विहार करेंगे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button