उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षास्वास्थ्य

एक्यूप्रेशर,प्राकृतिक चिकित्सा आकस्मिक एवं जटिल रोगों में कारगर – डॉ नवीन सिंह 

500 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स को दिया प्रशिक्षण

 

बस्ती 11 नवंबर। 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती का 169 में सीएटीसी कैंप चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज पांडव नगर पदमपुर में चल रहा है इस कैंप में आज नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंडियन योग एसोसिएशन के आजीवन सदस्य प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के बच्चों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर के रहस्य को बारे में बताते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा का मूल पांच सिद्धांतों पर है आकाश वायु अग्नि जल पृथ्वी यह हमारे शरीर में ही है हाथ की पांच उंगलियां इन सभी तत्वों का प्रतिनिधित्व करती है।

 उन्होंने एक्यूप्रेशर के इमरजेंसी बिंदु के बारे में जानकारी दी और उसकी प्रशिक्षण भी दिया बेहोश ,मिर्गी आना, हिचकी आना सीने में दर्द अचानक चोट लगा के लगने के कारण बेहोश हो जाना ,ब्लीडिंग ज्यादा होना ,सर में चोट लगने पर खून को कैसे रोके ,बिच्छू डंक मारना, सांप काटना, कीटनाशक जहरीले कीड़े मकोड़े से बचने का उपाय बताए रंग चिकित्सा और बीज, मैग्नेट थेरेपी द्वारा बहुत सारे प्वाइंट्स बतलाएं।

 इसमे कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कप्तान राजेंद्र बौद्ध ,कैप्टन संदीप सिंह, लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही,लेफ्टिनेंट संदीप,लेफ्टिनेंट अरविंद ,सीटी ओ सूर्य प्रताप वर्मा, सूबेदार मेजर बीबी तमांग सहित 500 कैडेट्स उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button