अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
आबकारी अधिनियम में वांछित आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
पुलिस थाना जसरासर
पुलिस थाना जसरासर की प्रभावी कार्यवाही ।
आबकारी अधिनियम में दो साल से वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री काविन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाश सिंह सांदू आर.पी.एस. के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमांशु शर्मा आर.पी.एस. के निकटतम सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए वांछित मुल्जिमानों की धर पकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर में 2022 में दर्ज प्रकरण राजस्थान आबकारी अधिनियम व अन्य भादसं में दो साल से फरार वांछित अभियुक्त अवैध शराब बनाने हेतु सामग्री सप्लायर जुगलसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू सिंह जाति राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी बण्डवा पुलिस थाना राजलदेसर जिला चूरू को दिनांक 08.11.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही अपने गांव में नहीं रहकर अलग अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था। अभियुक्त जुगलसिंह मोबाईल में सिम का उपयोग नहीं करता था और अलग अलग लोगों से इन्टरनेट प्राप्त कर इंस्टाग्राम चलाता था जिस पर इंस्टाग्राम की डिटेल प्राप्त की गई जिनमें काफी आईपी एड्रेस प्राप्त हुए जो कि कई अलग अलग लोगों के मोबाईल नम्बर के थे। उन नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर श्री बलवान कानि 939 व श्री सुमित कुमार कानि 1382 द्वारा विश्लेषण किया गया व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की लोकेशन पर आसूचना संकलन किया तथा अभियुक्त जुगलसिंह को जालौर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है जिससे अनुसंधान जारी है। उक्त अभियुक्त पुलिस थाना नोखा में अवैध शराब बनाने की सामग्री रखने के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण में भी वांछित है।
गठित टीमः-
1. श्री संदीप कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर
2. श्री बलवान कानि 939 पुलिस थाना जसरासर
3. श्री सुमित कुमार कानि 1382 पुलिस थाना जसरासर
4. श्री कैलाश कानि 588 पुलिस थाना जसरासर
5. श्री दिलीप सिंह सउनि साईबर सैल बीकानेर
6. श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल बीकानेर
नोटः- उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में श्री बलवान कानि 939 व श्री सुमित कुमार कानि 1382 की विशेष भूमिका रही है।