उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में दीपावली और धनतेरस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

क्षेत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय विद्यालय उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा बस्ती विद्यालय में छात्र -छात्राओं  शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

👉🏻विद्यालय के चेयरमैन गंगाराम वर्मा जी ने सभी छात्र- छात्राओं को दीपावली एवं धनतेरस पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

चेयरमैन सर ने बताया कि दीपावली का त्योहार क्यों मनाया जाता है ? दीपावली त्योहार को हम किस रूप में अपने जीवन में आत्मसात करें आदि विषयों पर बच्चों को विस्तृत जानकारी दी।

👉🏻विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर मनीष वर्मा ने भी सभी छात्रों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व हमें बुराई से लड़ने एवं अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए शिक्षा देता है दीपावली का पर्व सभी के जीवन में खुशी एवं समृद्धि लेकर आए।

👉🏻विद्यालय के होनहार छात्रों द्वारा शानदार रंगोली का कार्यक्रम किया गया जिसमें उन्होंने अपने हस्तकला के माध्यम से विद्यालय के चेयरमैन, प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया रंगोली के माध्यम से बच्चों ने संदेश देने का प्रयास किया कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो पर अंत में जीत हमेशा अच्छाई की ही होती हैं।

👉🏻रंगोली कार्यक्रम में प्रतिभागी स्टूडेंट– क्लास 5th — पायल, अंशिका, अंशवी , शुभी, अंजनी, शिवांगी Class 6th — खुशी, पूर्णिमा, दीपांशी ,श्रेया ,अंजनी, अंकिता, रिया, शालिनी, काजल, अर्पिता ,नव्या ,अंशिका Class 7th– खुशी, संजना ,शालिनी, सोनाक्षी, अंशिका ,खुशी ,शारदा, अलका, तान्या ,अंशिका, पूनम, रोशनी Class 8th —रागिनी देवी ,रागिनी वर्मा, प्रीति .

👉🏻मुख्य अतिथि :- आदरणीय गंगाराम वर्मा (चेयरमैन )

विशिष्ट अतिथि – इंजीनियर मनीष वर्मा ( प्रिंसिपल)

👉🏻 शिक्षकगण :- शनि चौधरी , रामेंद्र पांडे, जितेंद्र चौधरी , कमलेश आर्य, दीपांशु कसौधन, प्रवीण निगम , खुशी उपाध्याय , सौम्या अग्रहरि, रानी चौधरी ,दुर्गावती चौधरी, सावित्री चौधरी ,दिशा आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button