अपराधखैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिव शेखावाटी मिष्ठान भंडार पर लगाया 3 लाख का जुर्माना

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा, 28 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने गैरसायल रामगोपाल शर्मा पुत्र नानगराम शर्मा द्वारा चलाई जा रही मैसरस शिव शेखावाटी मिष्ठान भंडार हरचंदपुर चौक निहाल मार्केट भिवाड़ी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पनीर का सैंपल लिया गया था, उक्त खाद्य पदार्थ पनीर अवमानक खाद्य पदार्थ साबित हुआ है जिसके विरुद्ध फर्म पर ₹300000 का जुर्माना लगाया।

उन्होंने आमजन से अपील भी की संदिग्ध दुकानों से किसी प्रकार की खाद्य सामग्री खरीदते समय सतर्क रहें। उन्होंने बताया कि आगे भी लिए गए सैंपलों में अवमानक खाद्य पदार्थ साबित होने पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाया जाकर आमजन को सतर्क करने हेतु इसके बारे में प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button