पढ़े और जाने रामनगर शहर में कहां धनतेरस एंव छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली दि0 29.10.24 से 01.11.24 तक समय 09.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक यातायात एंव पार्किंग व्यवस्था
Read and know where in Ramnagar city Dhanteras and Chhoti Diwali, Badi Diwali from 29.10.24 to 01.11.24 time from 09.00 am to 22.00 pm traffic and parking arrangements
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रामनगर…धनतेरस एंव छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली दि0 29.10.24 से 01.11.24 तक समय 09.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक रामनगर शहर में यातायात एंव पार्किंग व्यवस्था निम्नवत रहेगी।
1- रामनगर मुख्य बाजार पाँचो गली/कोसी रोड मे समस्त छोटे ब़ड़े वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
2- कोसी रोड की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पायते वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।
3- लखनपुर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पर्वतीय सभा वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।
4- भवानीगंज की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) दुर्गा मंदिर भवानीगंज पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।
5- नन्दा लाईन बम्बाघेर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) बैण्ड वाली गली/नन्दा लाईन पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।
6- नन्दा लाईन बम्बाघेर उपरोक्त पार्किंग के फुल होने पर फॉरेस्ट ग्राउण्ड पार्किंग में समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पार्क कराये जायेगें।