विधायक बेहड़ ने किच्छा के वार्डों में 57 लाख के कार्यों का किया लोकार्पण
MLA Behad inaugurated works worth 57 lakhs in the wards of Kichha
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
किच्छा… विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज किच्छा के विभिन्न वार्डो में विधायक निधि से निर्मित लगभग 57 लाख रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया | इसके तहत आजादनगर वार्ड 02 में गुरुद्वारे में सार्वजानिक शौचालय लागत 5 लाख,उत्तरांचल कालोनी वार्ड 08 में सांस्कृतिक हाल का निर्माण लागत 5 लाख,वार्ड 07 राजकीय अस्पताल में आशाकार्यकर्ताओं के लिए कमरे का निर्माण लागत 7.96 लाख व हाईस्कूल में आरसी०सी० छत्त लागत 5 लाख,वार्ड 16 में इंटर लाक टाईल कार्य लागत -4.96 लाख, वार्ड 10 बलवंत कालोनी में सी०सी० सड़क लागत 7.15 लाख व पार्क में लोहे का गेट व टाइल्स लागत 3.20 लाख,वार्ड 03 चीनी मिल में जनमिलन केंद्र लागत 5 लाख व गीतांजली विहार में मन्दिर में आरसी०सी० छत्त 3.99 लाख,वार्ड 04 में सी०सी० सड़क लागत 9.68 लाख के कार्यो का उद्घाटन फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया।
विधायक तिलक राज बेहड ने जनसंवाद की शुरुवात आजादनगर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर सरबत के भले की अरदास की साथ की व विभिन्न वार्डो में जनसमस्याओं को सुना और लोगों से विकास हेतु सुझाव मांगे व उनकी समस्याओं का निस्तारण किये जाने हेतु आवशयक कार्यवाही की व उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों से वार्डवासियों को अवगत कराया।
जन्सवाद के तहत आज विधायक बेहड ने किच्छा के वार्ड संख्या 2,3,4,7,10,13,16 व 17 में अपने जनसंवाद किया | इस दौरान विधायक बेहड़ ने प्रदेश सरकार द्वारा लगाएं जाने वाले विधुत स्मार्ट मीटरो से आम जनता को होने वाली समस्याओं व आर्थिक नुकसानों से अवगत कराया व सरकार के इस फैसले का डटकर विरोध करने की अपील की।
सभी वार्ड वासियों ने भारी संख्या में विधायक बेहड़ का स्वागत किया व आभार जताया इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,पूर्व पालिका अध्यक्ष हरीश चन्द पन्त,राजेश प्रताप सिंह,जितेन्द्र संधू,ओम प्रकाश दुआ,सुनील ठाकुर,मोहल लाल खुग्गर,सुनीता कश्यप,निवर्तमान सभासद लियाकत अली,हसीब अहमद,इन्तजार मलिक,गुलशन सिन्धी,गुरमीत सिंह,मुकेश फुटेला,जीवन जोशी,लखविन्द्र सिंह,सुखविंदर सिंह,रामबाबू,राजू मोर्य,छोटेलालकोली,दुर्गेश गुप्ता,राजेन्द्र कुमार,चेतन्य शर्मा,नन्दलाल,प्रवीन सेन,दलजीत कक्कड़ तथा समाजसेवी,आशाकर्ताएं व सैकड़ों की तादात में वार्ड वासी उपस्थित रहे।