LIVE TVअपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,शातिर अपराधी को पुलिस की जवाबी कार्यवाही में लगी गोली,हदें पार करने की भूल न करे अपराधी, वर्ना रहे अंजाम के लिए तैयार

SSP Udham Singh Nagar Mani Kant Mishra takes a tough stand against criminals, accused of firing arrested in police encounter, notorious criminal shot in retaliatory action by police, criminals should not make the mistake of crossing the limits, or else be ready for the consequences

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

 

पुलभट्टा…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर मणिकान्त मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध रोकथाम एवं अपराधियों को उन्ही की भाषा में जवाब दिए जाने हेतु निर्देशित किया जाता है । विगत तिथि को थाना नानकमत्ता में बदमाशो द्वारा वन विभाग की टीम पर फायरिगं की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था जिसमें एक वनकर्मी को गोली भी लगी थी । घटना के बाद से ही SSP मणिकान्त मिश्रा द्वारा स्वयं के पर्यवेक्षण में SP City, CO एवं थाना नानकमत्ता, थाना झनकईया, थाना पुलभट्टा एवं SOG की विभिन्न टीमे बनाकर इस बार अपराधियों को सबक सिखाने हेतु निर्देशित किया। उक्त टीमो ने अथक प्रयास कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार भी किया । घटना में शामिल मुख्य बदमाश लगातार अपना ठिकाना बदल बदल कर भाग रहे थे । कल दिनांक 26.10.2024 को पुलिस को मुखबिर ने पुख्ता सूचना दी कि उक्त घटना में शामिल वांछित चल रहा बदमाश जसपाल सिंह काले रंग की मो0सा0 से रात के समय शक्तिफार्म रोड से हाईवे को निकल कर कहीं बाहर भागने वाला है । इस सूचना पर SOG, थाना पुलभट्टा, थाना सितारगंज एवं थाना नानकमत्ता की टीमो द्वारा सघन चैकिगं अभियान चलाया । दौराने चैकिगं सूचना मिली कि उक्त बदमाश अपनी मो0सा0 से तेजी से शक्तिफार्म रोड से हाईवे को भाग रहा है । पुलिस की एक टीम ने इसका पीछा किया और शक्तिफार्म रोड पर बरा क्षेत्र में थाना पुलभट्टा व SOG टीम ने घेराबंदी कर दी । अपने को घिरा देखकर उक्त बदमाश पुलिस टीम पर फायरिगं करता हुआ मोटर साईकिल गिरा जंगल में भागा और पेड की आड लेकर पुलिस टीम पर फायरिगं करने लगा । पुलिस ने भी जंगल में इसका पीछा किया और जवाबी फायरिगं की जिसमें उक्त बदमाश के पैर में गोली लग गई । उक्त बदमाश को भागने का और मौका ना देते हुए पुलिस टीम ने शहदौरा के जंगल में इसे पकड लिया । पूछताछ में इस बदमाश ने अपना नाम पता जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष बताया । इसके पास से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मो0सा0 हीरो स्पलैन्डर नंबर UK18R4671 एवं मौके से इसके द्वारा फायर किये गए 02 खोखा कारतूस बरामद हुए । पूछताछ मे इसने बताया कि कुछ दिन पहले इसने अपने साथियो के साथ मिलकर नानकमत्ता के कैथुलिया क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियो पर फायर किया था । घटना करने के बाद से ही वह अपने ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था । आज भी उत्तराखंड छोड बाहर भागने वाला था कि पुलिस ने घेर लिया तो पुलिस पर भी फायरिगं कर दी ताकि बच सकूँ किन्तु पुलिस ने भी जवाबी फायरिगं कर दी जिससे इसके पैर में गोली लग गई । पकडा गया अभि0 जसपाल उपरोक्त पूर्व में थाना नानकमत्ता मे वन कर्मियों पर की गई फायरिगं की घटना में मुख्य अभियुक्त है और इसके द्वारा अब पुलिस टीम पर भी जान से मारने की नियत से फायरिगं की गई जिस पर इसे धारा 109 BNS एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को उपचार के बाद मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । घटनास्थल पर फोरेन्सिक फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तः- जसपाल सिंह उर्फ टिक्कू पुत्र संता सिंह निवासी ग्राम टुकडी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष

अभि0 से बरामद सामान का विवरणः-

01 तमंचा 315 बोर 2. 01 जिन्दा कारतूस

3. 01 मो0सा0 हीरो स्पलैन्डर नंबर UK18R4671 4. अभि0 द्वारा फायर किये गए 02 खोखा कारतूस बरामद

पुलिस टीमः- Ins संजय पाठक SOG प्रभारी, SI देवेन्द्र गौरव SO नानकमत्ता, SI अनिल जोशी SO झनकईयां

SI रविन्द्र बिष्ट SO पुलभट्टा, SI पंकज कुमार चौकी प्रभारी बरा, SI दीपक जोशी चौकी प्रभारी प्रतापपुर,

SI सुरेन्द्र रिगंवाल SOG, SI संजय कुमार थाना नानकमत्ता,

थाना पुलभट्टा से ASI प्रकाश चंद्र, HC रमेश सती, HC रविकान्त शुक्ला, का0 इंद्रप्रकाश, का0 प्रवीण कुमार, का0 चारु पंत

SOG से का0 राजेन्द्र कश्यप, का0 बलवंत,

थाना नानकमत्ता से का0 गिरीश चंद्र, का0 विक्रम, का0 रणवीर

मामले से सम्बन्धित पाँचवें अभियुक्त की दबिश हेतु रवाना थाना नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त चरनजीत सिंह उर्फ चन्नी को फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

1- चरनजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला- ऊधमसिंहनगर

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-

अभियुक्त चरनजीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम कैथुलिया थाना नानकमत्ता

1-अपराध संख्या-29 / रनसाली/2024-25 रैन्ज रनसाली धारा भारतीय वन (उत्तरांचल संसोधन 2001) अधिनियम 1927 की धारा 26(1) (च),41,42

2-FIR NO-187/2024 धारा 109/221/132/121/191(2)/191(3)/3(5) BNS थाना नानकमत्ता

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button