अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

नाबालिक लडकी को भगाने वाले आरोपीगण गिरफतार

बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

पुलिस थाना बज्जू की प्रभावी कार्यवाही

नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपीगण गिरफतार

नाबालिक लडकी दस्तयाब

दिनांक 17.10.2024 को पुलिस थाना बज्जू बीकानेर में बीरबल राम उर्फ बल्लू मेघवाल निवासी बरसलपुर के विरुद्ध नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण संख्या 223/2024 दर्ज किया गया। प्रकरण दर्ज होने के पश्चात् महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश IPS व पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर IPS के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर (ग्रामीण) श्री कैलाश सिंह सांदू RPS व वृताधिकारी वृत कोलायत श्री संग्रामसिह RPS के सुपरविजन में गुमशुदा बालक व बालिकाओं को अनुसंधानिक साक्ष्य संलकन करते हुवे अविलम्ब दस्तयाब करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुवे श्री आलोक सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू मय टीम द्वारा साईबर तकनिकी से कॉल डीटेल व टावर लोकेशन से ट्रैस आउट कर नाबालिक लङकी को भगाकर ले जाने वाले आरोपीगण बीरबल राम उर्फ बल्लू पुत्र श्री प्रेमाराम जाति मेघवाल निवासी बरसलपुर तथा मोहन राम पुत्र श्री ओमप्रकाश जाति मेघवाल निवासी डेली तलाई को नाबालिक लडकी सहित पंजाब के फरीदकोट जिला के अन्तर्गत एक गांव से दस्तयाब किया गया। दोनों आरोपीगण के विरुद्ध अति संवेदन शील व गंभीर प्रवृति का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय कर रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। दोनों आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।

विशेष भूमिका – उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना बज्जू में पदस्थापित श्री झंवरलाल हैड कानिस्टेबल की विशेष भूमिका रही है।

पुलिस टीम- श्री आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक, श्री राकेश कुमार हैड कानिस्टेबल, श्री झंवरलाल हैड कानिस्टेबल, श्री जोगेन्द्र कानिस्टेबल, भागीरथ कानिस्टेबल, श्री महावीर कानिस्टेबल, श्रीमति ललिता महिला कानिस्टेबल

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button