उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने किया बिकानेर स्वीट्स का शुभारम्भ

BJP State Minister Vikas Sharma inaugurated Bikaner Sweets

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर । गंगापुर रोड पर बिकानेर स्वीट्स के नये प्रतिष्ठान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी मोहन सिंह, राधेश्याम और उनके परिवार के अन्य लोगों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मोहन सिंह ने प्रतिष्ठान के बारे में बताया कि रूद्रपुर में यह चौथा प्रतिष्ठान है। प्रतिष्ठान में विशेष रूप से राजस्थानी मिठाईयां और अन्य व्यंजन पेशेवर कारगीरों द्वारा तैयार किये जाते हैं। क्वालिटी पर उनका खास फोकस रहता है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि उनका ध्येय है। प्रतिष्ठान स्वामी ने उदघाटन के मौके पर आये सभी अतिथियों का आभार जताया। साथ ही मुख्य अतिथि विकास शर्मा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उदघाटन के अवसर पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा, संजय ठुकराल, नरेश ग्रोवर, बिट्टू ग्रोवर, सुशील बतरा, संजीव पाण्डे, मदन खन्ना, अमरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, राजीव गंगवार, भंवर सिंह, उमंग सिंह, दशरथ सिंह, भरत मीना, राधेश्याम,रामाधारी गंगवार, रामप्रसाद,रोहित चौहान,ओमप्रकाश, आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button