अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
मंहत ने सुनी समस्याएं बोले-अधिकारी शिकायतों का शिघ्र निस्तारण करें
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा विधायक मंहत बालकनाथ जी योगी ने कार्यालय में जनसुनवाई की। मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जिस पर विधायक ने सुनवाई कर मौके पर अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। एवं निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों की विशेष अभियान चलाकर स्क्रीनिंग करा कर शिघ्रता से उनका निस्तारण करें। मोनी बाबा गौशाला कमेटी ने जमीन आवंटन की फाईल सौंपी। ब्लॉक के सभी डाक्टरों ने आरसीएमएचओ की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाये।सर्वाधिक शिकायतों में जलदाय विभाग, सडक,खारे पानी की, रास्तों में जलभराव और विद्युत निगम की कार्यप्रणाली को लेकर मिली। जनसुनवाई में अधिकारियों सहित मंडल अध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, देशपाल यादव, रतिराम यादव सरपंच, अशोक सरपंच, विक्रम सिंह सरपंच,विरेन्द्र सैनी, कमल कसाना, अजयपाल यादव, दिनेश यादव, डीके यादव, अनिल दहिया, जयंत यादव , अनिल बंसल, जैसी सरपंच, प्रिंस, पृथ्वी सरपंच सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।