LIVE TVउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक बेहड़ ने सुनी जनसमस्याएं,9 किलोमीटर शिमला पिस्तौर कुरैया मोटर मार्ग के पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य के प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी -तिलक राज बेहड़

MLA Behad heard public problems under Jan Samvad program, financial approval was issued for the first phase of reconstruction and improvement work of 9 kilometer Shimla Pistour Kuraiya motor road - Tilak Raj Behad

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

किच्छा… विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया की उनके अनेकों प्रयासों के बाद राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद ऊधमसिंहनगर के विधानसभा क्षेत्र किच्छा में शिमला पिस्तौर कुरैया मोटर मार्ग का हॉट मिक्स द्वारा पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य (प्रथम चरण) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है | प्रथम चरण के आगणन, जिसमें मोटर मार्ग की लम्बाई 8.960 कि.मी. एव प्रथम चरण की लागत 6.85 लाख (रूपये छः लाख पिचासी हजार मात्र) की प्रशासकीय तथा वित्तीय स्वीकृति प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को दे दी गयी है तथा शीघ्र ही डिटेल एस्टीमेट तैयार किया जायेगा।

विधायक तिलक राज बेहड़ के जनता दरबार में आज सैकड़ो की तादाद में क्षेत्रवासियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर शिरकत की। विधायक द्वारा जनता की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। जनता दरबार में पेंशन, स्थाई, जल पानी निकासी, सड़क निर्माण, पीचिंग ठोकर, संबंधित मुद्दा छाया रहा।

इस दौरान ग्राम गौरीकलां से चंचल कुमार, अनिल कुमार, लालजी वर्मा, राजेश, हृदय, आनंद राम, गोपाल, उदयवीर, महेश प्रसाद, सोमपाल, गिरजा शंकर, नींबू नेता, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, प्यारी देवी, सहित सैकड़ो महिलाओं व पुरषों ने विधायक बेहड़ से मुलाकात कर अपने गाँव की विभिन्न समस्याओं को रखा विधायक बेहड़ ने ग्रामीणों की सभी बातों को गंभीरता से सुना व अधिकाँश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया व सम्बंधित अधिकारियों को आवशयक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए, ग्राम नजीबाबाद निवासी बलवंत सिंह ने ग्राम में पीचिंग ठोकर बनाने की मांग रखी पन्तपुरा दोपहरिया निवासी श्रीमती नीरज ने आवासीय योजना के अंतर्गत लाभार्थी का मकान बनाये जाने हेतु निवेदन किया।

विधायक बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button