अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अवैध मादक पदक पदार्थ तस्करी करने वाले 02 आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
पलिस थाना नोखा
अवैध मादक पदक पदार्थ तस्करी करने वाले 02 आरोपी को किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ अफीम व एमडी की तस्करी करने वालो के खिलाफ नोखा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
पुलिस थाना नोखा व डीएसटी की टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपी को किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व श्री कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा तथा श्री हंसराज पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना नोखा व डीएसटी टीम बीकानेर की संयुक्त कार्यवाही में नोखा थाना की टीमो द्वारा मादक पदार्थ अफीम व एमडी तस्करी करने वालो आरोपी राम मनोहर के कब्जा से 483 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व 17.5 ग्राम एमडी जब्त कर तथा आरोपी ओमप्रकाश के कब्जा से 216 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार शुदा आरोपीगण का विवरण:-
1- राममनोहर पुत्र भगवानाराम जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी जांगूल पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर हाल आईसीआई बैंक के पास वार्ड न. 35 नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर
2- ओमप्रकाश पुत्र मनफूलराम जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी जांगूल पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर
पुलिस टीम :-
01. श्री हसंराज लूणा थानाधिकारी. श्री मूलाराम कानि. 1998, श्री पवनसिंह कानि. 913, श्री दलीपदास कानि. 507, श्री महेन्द्र कानि. 1152
02. श्री बुधाराम उप निरीक्षक, श्री ओमप्रकाश सउनि., श्री सतीश कानि., श्री बलबीर कानि.
विशेष भूमिकाः-
श्री रामकरण सिंह सउनि. कानदान हैड कानि. 233, श्री महावीर हैड कानि. 250, श्री राजेन्द्र डीआर 691 डीएसटी टीम बीकानेर