उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार हुआ घायल 108 एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया अस्पताल

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती। ब्लॉक कुदरहा चारकैला बाजार से गंगापुर मांझा बाजार करके अपने घर वापस जाते समय एक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक सवार श्याम नारायण उम्र 26 वर्ष पुत्र दया नारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा चारकैला मार्ग पर हुआ। जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोटें आई। मौके पर उपस्थित राहगीर निवासी सत्यनारायण ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया और एम्बुलेंस कुछ मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस के ईएमटी सुनील एवं पायलट विश्वजीत ने तत्काल श्याम नारायण को 108 की अपनी एंबुलेंस में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा बस्ती पहुंचाया। जहां उनका उपचार हुआ उसके बाद हालत गंभीर देखते हुए 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button