देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जसोल- अणुव्रती दीक्षार्थी भिकमचंद नखत टमकोर ने जसोल मे विराजित मुनिश्री यशवन्तकुमार जी व मुनिश्री मोक्षकुमार जी के दर्शन किए

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

जसोल- अणुव्रती दीक्षार्थी भिकमचंद नखत टमकोर ने जसोल मे विराजित मुनिश्री यशवन्तकुमार जी व मुनिश्री मोक्षकुमार जी के दर्शन किए।

आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनिश्री यशवन्तकुमार जी व मुनिश्री मोक्षकुमार जी के कहा कि अणुव्रती भीकमचंद नखत ( टमकोर ) संयम पंथ पर अग्रर होने जा रहे है।उनकी दीक्षा आचार्य श्री महाश्रमण जी के कर कमलों से सूरत ( गुजरात ) मे होगी। नखत ने मुनिश्री के दर्शन कर सुखसाता पूछी। अणुव्रत समिति जसोल द्वारा तेरापंथ सभा के अध्यक्ष भुपतराज कोठारी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मोतीलाल जीरावला, मारवाड़ अंसल ज्ञानशाला संयोजक सुरेन्द्रकुमार सालेचा आदि जनो ने अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।साथ ही श्रद्धानिष्ठ श्रावक रावतमल तातेड़ जसोल का संथारा गतिमान है, उनके भी दर्शन करते हुए भीकमचंद नखत ने लगभग 115 स्थानो ( शहर शहर – गांव गांव ) पर विराज रहे साधु- साध्वीवृन्द के दर्शन किए। जोधपुर संभाग में अमरनगर जोधपुर साध्वीश्री जिनबालाजी, सरदारपुरा जोधपुर साध्वीश्री प्रमोदश्रीजी, जाटावास जोधपुर साध्वीश्री कुंदनप्रभाजी, पचपदरा साध्वीश्री रतिप्रभाजी, बालोतरा साध्वीश्री मंगलयशाजी, असाडा साध्वीश्री सत्यप्रभाजी, फलसुंड साध्वीश्री सत्यवतीजी, बाड़मेर साध्वीश्री डॉ. संपूर्णयशाजी आदि साध्वीवृन्द के दर्शन करते हुए भिकमचंद नखत पाली पधारे। जसोल मे तेरापंथ सभा अध्यक्ष भुपतराज कोठारी, पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल जीरावला, अणुव्रत समिति अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मारवाड़ अंसल ज्ञानशाला संयोजक सुरेन्द्रकुमार सालेचा, गौतमचंद चोपड़ा (जोधपुर), बाबूलाल देवता ( बालोतरा ) आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button