उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर

शांतिपुरी नंबर दो पंचायत घर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई स्वर्गीय नारायण तिवारी जी की 125वीं जयंती 

The 125th birth anniversary of late Narayan Tiwari was celebrated with great pomp at Shantipuri Number Two Panchayat House

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

शांतिपुरी किच्छा…शांतिपुरी नंबर दो पंचायत घर में स्वर्गीय नारायण तिवारी जी की 125वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि तिवारी जी ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड ही नहीं देश में अनेक उद्योग लगाए हैं, जिसका लाभ देश की जनता जनता ले रही है । उत्तराखंड राज्य का सौभाग्य है ,एक गरीब परिवार से पले राजनीति के उच्च शिखर में पहुंचने वाली स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी ने जो छाप छोड़ी है ,भविष्य में यह होना असंभव है । आज राजनीति बहुत दुषित हो चुकी है। पैसे का बोलबाला व क्रिमिनल लोगों को राजनीति में प्रवेश शुभ संकेत नहीं है । पहले पढ़े लिखे , अच्छी छवि के लोग देश की सेवार्थ आते थे । पूरे देश की जनता उनका सम्मान करती थी। पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने कहा कि तिवारी जी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष रहने के साथ-साथ ला व राजनीतिक शास्त्र से एम ए गोल्ड मेडल प्राप्त कर शिक्षा ली। आयोजन एडवोकेट राजेंद्र शर्मा जी ने कहा तिवारी जी का कनेक्शन हमेशा शांतिपुरी से रहा है, उन्हेंने ही शांतिपुरी बसायी। तभी लोग पहाड़ों से शांतिपुरी आए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने कहा कि आज इतना बढ़िया हर क्षेत्र में यहां के लोग कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक के सूबेदार मेजर कैप्टन देवी दत्त उपाध्याय, पूर्व प्रधान नारायण सिंह कोरंगा, प्रेम आर्य ,महिपाल सिंह बोरा, दीपक तिवारी ,गिरीश चंद्र पाठक ,प्रकाश बोरा सभा का संचालन बिशन सिंह कोरंगा ने किया जिसमें दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button