पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के प्रयास से रुद्रपुर विधानसभा में तकरीबन 1000 से भी अधिक महिलाओं ने महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता की ग्रहण,दिन रात एक करके कांग्रेस पार्टी को कर रही है लगातार मजबूत
With the efforts of former Municipal President Meena Sharma, more than 1000 women in Rudrapur Assembly have taken digital membership of Mahila Congress, working day and night to continuously strengthen the Congress party
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रुद्रपुर नगरपालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देशानुसार पूरे देश भर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतर्गत पिछले एक माह में वह रुद्रपुर विधानसभा में तकरीबन 1000 से भी अधिक महिलाओं से मिल चुकी है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण की है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि उन्होंने डोर टू डोर जाकर इस अभियान को गति प्रदान की है, उन्होंने कहा कि वह पिछले एक माह से लगातार घर घर जाकर और ग्रामीण क्षेत्र में भी गांव-गांव जाकर महिलाओं को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस से जुड़ने का आवाहन कर रही है,इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सामान्य रूप से महिला कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रही है, वहीं सैकड़ो महिलाओं ने महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता भी ग्रहण की है, जिसके लिए वह सभी महिलाओं का दिल से आभार व्यक्त करती है l इधर श्रीमती शर्मा बुधवार को गांधी कॉलोनी स्थित कांग्रेस नेता अरशद खान के आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने महिलाओं को डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई l बाद में श्रीमती शर्मा खेड़ा स्थित कांग्रेस नेता डॉक्टर शाहिद खान के भी आवास पर पहुंची, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में महिलाओं को, महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई l इधर श्रीमती शर्मा, ट्रांजिट कैंप स्थित नारायण कॉलोनी में कांग्रेस नेता दिनेश मौर्य के आवास पर भी पहुंची, जहां उन्होंने महिलाओं को डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई, इसी दौरान श्रीमती शर्मा सीरगोटिया भी गई, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, लाला के आवास पर पहुंचकर महिलाओं को महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई l इस अवसर पर कांग्रेस नेता नदीम खान, मोहम्मद इरफान खान, सुहैल खा,अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।