उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुरहरिद्वार
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने त्योहारों को देखते हुए गांधी पार्क में पार्किंग हेतु गांधी पार्क को खुलवाने के लिए नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को सौंपा ज्ञापन
In view of the festivals, the Provincial Industry Trade Board handed over a memorandum to Municipal Commissioner Naresh Durgapal to open Gandhi Park for parking.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर… रुद्रपुर में आगामी दिनों में करवा चौथ दीपावली का त्यौहार है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शॉपिंग करने के लिए रुद्रपुर की में बाजार सहित अन्य इलाकों में जाते हैं। जिस कारण रुद्रपुर की बाजारों में दो पहिया टुकटुक और चार पहिया वाहनों का आना जाना अत्यधिक रहता है। जिस कारण शहर में जाम की स्थिति बन जाती है।
जाम से निपटने के लिए आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गांधी पार्क को छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए खोलने के लिए एक ज्ञापन नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को सौंपा है।
उन्होंने नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल से आशा की है कि त्योहारों के समय जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गांधी पार्क को पार्किंग के लिए जल्द से जल्द खोला जाएगा।