अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

तीन अवैध देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

 

पुलिस थाना सदर, जिला बीकानेर

अवैध रूप से हथियार रखने वालो के विरूध पुलिस थाना सदर की बडी कार्यवाही

डीएसटी टीम का रहा सहयोग

 तीन अवैध देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

 आरोपियो से की जा रही है गहनता से पूछताछ

आरोपियो के विरूध नवीन प्रावधानो के तहत आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज ।

अवैध हथियार रखने वालो के विरूध कार्यवाही करने हेतु श्रीमान ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर व श्रीमान कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर, श्रीमान सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, बीकानेर के निर्देशन में, श्रीमान विशाल जागिंड आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर तथा श्री कुलदीपसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बीकानेर तथा श्री सत्यनारायण गोदारा पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में अवैध हथियार रखने वालो की धरपकड करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सदर बीकानेर द्वारा अलग अलग कार्यवाही करते हुऐ तीन बदमाशो को तीन अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। लगातार आसूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग शहर में अवैध हथियारो की तस्करी करने एवं वारदात करने की फिराख में घूम रहे है उसके सन्दर्भ में प्राप्त आसूचना पर उक्त कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम :-

1. टीपू सुल्तान पुत्र श्री शेर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी वार्ड नम्बर 10ए प्रताप बस्तीए नाले वाली गली, चौखूंटी फाटक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर हाल

कादरी कोलोनी पुलिस थाना गंगशहर जिला बीकानेर 2. फरमान उर्फ लक्की भुटटा पुत्र अमजद खान उर्फ सलमान भुट्टा उम्र 18 साल निवासी आदर्श बाल मन्दिर के सामने, लाल क्वार्टर के पास सुभाषपुरा पुलिस थाना सदर बीकानेर

3. मोहम्मद आरिफ पुत्र जमालदीन पडिहार मुसलमान उम्र 18 साल निवासी भरूखीरा पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर हाल मस्जिद वाली गली भुट्टो का बास पुलिस थाना सदर, बीकानेर जिला बीकानेर

कार्यवाही में शामिल टीम :-

1. सुश्री मोनिका उपनिरीक्षक पुलिस थाना सदर बीकानेर

2. श्री कोहरसिंह सउनि पुलिस थाना सदर बीकानेर

3. श्री रामस्वरूप हैडकानि. 278 पुलिस थाना सदर बीकानेर

4. श्री मुकेश हैडकानि. 243 पुलिस थाना सदर बीकानेर

5. श्री कानदान हैडकानि. डीएसटी बीकानेर

6. श्री महावीर हैडकानि. डीएसटी बीकानेर

7. श्री करणपालसिंह कानि. डीएसटी बीकानेर

8. श्री जगदीश कानि. 820 पुलिस थाना सदर बीकानेर . श्री बजरंग कानि. 807 पुलिस थाना सदर बीकानेर 9

10. श्री अभिषेक कानि. 314 पुलिस थाना सदर बीकानेर

11. श्री राजेश कानि. 992 पुलिस थाना सदर बीकानेर

12. श्री रामधन कानि. 1217 पुलिस थाना सदर बीकानेर

13. श्री कमलेश कानि. 351 पुलिस थाना सदर बीकानेर

नोट:- उक्त कार्यवाही में श्री जगदीश कानि. 820 पुलिस थाना सदर की मुख्य भूमिका रही है।

Oplus_131072

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button