
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर… इंदिरा चौक के निकट एक आवारा घूमने वाले जानवर ने मारकर एक महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया था। घायल महिला बेसुध होकर गंभीर अवस्था में जमीन पर पड़ी थी।
इसी दौरान सीपीयू पुलिस की ड्यूटी में तैनात गणेश धपोला वहां ड्यूटी कररहे थे, इस दौरान उनकी नजर जमीन पर बुरी तरह से घायल हुई महिला पर पड़ी। उन्होंने देर ना करते हुए आनन फानन में टेंपो की मदद लेकर घायल हुई महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पूछने पर उसने अपना नाम शेफाली और मोहल्ला खेड़े में रहती है यह बताया, उससे आगे कुछ भी बताने के लिए वह असमर्थ है।
कृपया खबर में घायल महिला का फोटो देखकर इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि घायल महिला के परिजन उसके पास जल्द से जल्द जिला अस्पताल पहुंच सके।