LIVE TVउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुरहरिद्वार

उधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में चल रहे महिला सदस्यता अभियान को बनाया सफल,ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष रौतेला ने दर्जनों महिलाओं को डिजिटल सदस्यता कराई ग्रहण 

By reaching Udham Singh Nagar district headquarters Rudrapur, the women membership campaign being run under the leadership of former municipal president Meena Sharma was made successful, by reaching the rural area, state president Rautla got dozens of women to take digital membership.

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रुद्रपुर…उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने उधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में चल रहे महिला सदस्यता अभियान को और अधिक गति प्रदान की l इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष रौतेला ने दर्जनों महिलाओं को डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई, इससे पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पंत और उनकी पत्नी नीमा पंत ने प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर, बुके प्रदान कर एवं शॉल ओड़ाकर स्वागत किया, बाद में दर्जनों महिलाओं को महिला कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता ग्रहण कराई l यहां प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि वह रुद्रपुर में चल रहे डिजिटल सदस्यता अभियान से बहुत उत्साहित हैं, यहां महिलाएं महिला कांग्रेस से बड़ी संख्या में जुड़ रही है l इस अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,निगम पार्षद प्रीति साना, सरला,संगीता मंडल,नीमा पांडे, सीमा पांडे,राधा बोरा,गीता तिवारी, पुष्पा सामंत,सुषमा पांडे,मीनाक्षी जोशी,सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button