खेलखैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कोटकासिम के उजोली गांव में सैनिक परमानंद यादव की मूर्ति का अनावरण

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने किया शहीद की मूर्ति का अनावरण शहीद परमानंद यादव प्रतिमास्थल से बीरनवास चौकी तक सड़क मार्ग बनेगा: केंद्रीय वन मंत्री    युवाओं के स्किल डेवलपमेंट, रोज़गार अवसरों के लिए खुलेंगे इन्क्यूबेशन सेंटर

 

 

जयबीर सिंह ब्यूरो  खैरथल -तिजारा

खैरथल-तिजारा, 13 अक्टूबर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव रविवार को लगातार दूसरे दिन खैरथल तिजारा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कोटकासिम के गांव उजौली में फीता काटकर शहीद परमानंद यादव जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर सहित उपस्थित अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शहिद के पिता समय सिंह और माता रामरती देवी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि परमानंद जी ने सैनिक जीवन में पूरा समर्पण दिया और इस बात पर बल दिया कि उनके परिवार के सदस्य भी सेना में रहकर देश की सेवा करते रहे हैं।

केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव ने कहा कि सेना में जाने के बाद जब फौजी अपनी वर्दी पहनता है तो निश्चित ही उसे गर्व और आत्मविश्वास महसूस होता है, साथ ही वर्दी हमें अनुशासन भी सिखाती है। इसीलिए हर युवा और ग्रामवासी जब भी शहीद की प्रतिमा के सामने से निकले या यहां आए तो याद रखे की एक सैनिक की ही भांति हमें भी अपने जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन लाना है तो जरूर आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये मूर्तियां हमारी विरासत हैं और हमें इन्हें संजोना है।

केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि नौजवान परमानंद जी से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए साथ ही विशेष अवसरों पर प्रतिमा स्थल पर देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर प्रतिमास्थल से बीरनवास चौकी तक सड़क मार्ग बनाए जाने की घोषणा की।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आज के समय में सभी आधुनिक हो गए हैं। तकनीक भी बेहद आगे बढ रही है। ऐसे में सरकार आगे की सोचते हुए देश भर में इन्क्यूबेटर सेंटर खोल रही है। ऐसे ही सेंटर यहां भी खोले जाएंगे। इसके माध्यम से युवाओं को तकनीक सीखने और प्रयोग करने की आजादी मिलेगी। इससे युवा आगे बढकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। डिजिटल तकनीक का उपयोग दुनिया व्यापार में कर रही है जिसके माध्यम से हमें भी दुनिया में अपना वर्चस्व कायम करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी से लेकर अन्य सभी महत्वपूर्ण विकास के विषयों पर सरकार कार्य कर रही है ताकि आमजन की सुविधाओं का विस्तार हो सके।

इस दौरान पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाना, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, बहरोड़ नप अध्यक्ष सीताराम यादव, उम्मेद भाया, जय आहूजा, अंजलि यादव, इंद्र यादव, दिनेश यादव सहित सैनिक के परिवारजन और ग्रामीण मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button