देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
लघु उद्योग भारती बालोतरा के भारती भवन का हुआ भव्य उदघाटन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
लघु उद्योग भारती बालोतरा द्वारा अम्बे वैली पार्क में भारती भवन का निर्माण किया गया है।राष्ट्रीय संस्था लघु उद्योग भारती जिसकी देशभर में हजारों इकाइयां है। इसका इकाई स्तर पर संपूर्ण देश में प्रथम भवन बालोतरा में बना, जिसका उद्घाटन समारोह शनिवार को हुआ।भवन का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल जी के कर कमलों से हुआ।कार्यक्रम से पूर्व हवन किया गया जिसमे वरिष्ठ उद्यमी भंवरलाल टावरी,रूपचंद बाघमार,मूलचंद महाजन,प्रभा सिंघवी समेत वरिष्ठ जनों ने आहुतियां दी।बालोतरा अध्यक्ष प्रवीण महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों में अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद जी, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम जी ओझा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश जी चौधरी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ,लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड,जोधपुर आंचल अध्यक्ष महावीर चोपड़ा ,भवन निर्माण समिति संयोजक पटौदी नरेश,सीईटीपी अध्यक्ष रूपचंद सालेचा ,प्रशासनिक अधिकारियों समेत सभी उद्यमीयो ने लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य पट्ट का अनावरण कर भवन का अवलोकन किया ।कार्यक्रम में डॉ कृष्णगोपाल जी ने उधमियों से यहां स्किल सेंटर विकसित कर प्रतिवर्ष 1000 बहनों और 5000 पुरुषो को स्वरोजगार प्रशिक्षण तथा उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण देकर स्थानीय क्षेत्र में ही रोजगार देने का लक्ष्य दिया।उन्होंने कहा बांग्लादेश की तरह यहां गारमेट उत्पादन और निर्यात की तैयारी करनी चाहिए जिससे स्थानीय युवाओं को सुदूर काम काज के लिए जाने की जरूरत नही रहे।पुरातन भारत विश्व व्यापार में अनेक श्रेणियो में निर्यात सिरमौर था जो आज भी बन सकता है इतना सामर्थ्य लघु एवम मध्यम उद्योग में है।पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी ने रिफायनरी और पेट्रो केम से जुड़े उत्पादों से समन्धित उधोग लगाने का उधमियो से आह्वान किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने लघु उद्योग भारती की कार्यप्रणाली,संगठन के बारे में जानकारी दी तथा संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उधमियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कराए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।। प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड ने कहा सरकार और उधमियो के बीच लघु उद्योग भारती सेतु का कार्य कर रही है और उद्यमियों की समस्याओं को सरकार तक लगातार प्रेषित करती है और समाधान करवा रही है।सरकार द्वार विभिन्न निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों में लघु उद्योग भारती को नोडल एजेंसी का कार्य भी दिया जा रहा है।वर्तमान में msme श्रेणी के लिए लघु उधोग भारती सबसे बड़ी संस्था भी है। साथ ही यह सामाजिक सरोकार निभाने में भी सबसे बड़ी संस्था बनी है।जोधपुर आंचल अध्यक्ष महावीर चोपड़ा ने बालोतरा महिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे आगामी 2 वर्ष के लिए बबली पाटोदी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।प्रांत महामंत्री मंजू जी सारस्वत ने बबली पाटोदी, उषा भंसाली, अर्पणा जिंदल आदि का दुप्पटा पहनाकर नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दी।भवन निर्माण संयोजक नरेश पाटोदी ने भवन निर्माण में सहयोग दाता उधमियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भवन निर्माण में सहयोग देने वाले फरीद भाई,रूपचंद सालेचा, भंवरलाल टावरी, शांतिलाल बालड,सुभाष मेहता,महेंद्र चौपड़ा,महावीर पालरेचा,नरेंद्र छाजेड़,प्रभा किशोर सिंघवी,पाटोदी नरेश,मूलचंद महाजन समेत अन्य सभी भामाशाहो का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में लघु उधोग भारती से जुड़ी जसोल,बिठुजा,महिला इकाईयों के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।मंच संचालन महेंद्र श्रीश्रीमाल एवम कमलेश ढेलडिया ने किया।