अपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अवैध शराब सहित स्वीफ्ट कार जब्तथ
बीकानेर से डॉ. राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
पुलिस थाना पूगल
पुलिस थाना पूगल की बङी कार्यवाही ।
अवैध शराब दस पेट्टी (480 पव्वेज) को जब्त् किया जाकर दो आरोपियों को किया गया गिरफतार ।
अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्तव स्वी)फ्ट कार को भी किया गया जब्ती ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी ।
कार्यवाही का विवरण:-श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रैंज, बीकानेर, श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाश सांदु आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री अमरजीत चावला आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक वृत्ताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में श्री बाबुलाल सउनि मय टीम द्वारा आरडी 710 पर नाकाबंदी शुरु की गयी दौराने नाकाबंदी एक स्वीफ्ट कार नम्बर RJ07CD6908 का चालक नाकाबंदी को तोङकर भगाकर ले गया जिसका करीबन 7 किलोमीटर पिछा किया जाकर स्वीफ्ट कार को पकङकर तलाशी ली गयी तो कार से कुल 10 पेटी (480 पव्वे) अवैध देशी शराब बरामद कर मुल्जिमान विनोद गिरी व धर्मेन्द्र गिरी को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त कार RJ07CD6908 को जब्त किया गया। उक्त फर्द जब्ती पर राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री धर्मेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी द्वारा जारी है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान-
1.विनोद गिरी पुत्र अर्जुन गिरी जाति गोस्वामी उम्र 25 साल निवासी शास्त्रीनगर पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर 2.धर्मेन्द्र गिरी पुत्र श्री प्रभात गिरी जाति गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी शास्त्रीनगर पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर
कार्यवाही में शामिल टीमः-
1. श्री धर्मेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल
2. श्री बाबुलाल सउनि
3. श्री बजरंग लाल कानि. 1688
4. श्री जगदीश कानि. 2010
5. श्री गंगाराम कानि. 1778
6. श्री जितेन्द्र कानि. 1625
7. श्री मोहम्मद असरफ कानि. 1505
8. श्री मूलचन्द कानि. 1377