बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. बालोतरा की शाखा-समदड़ी रोड़ बालोतरा का उ‌द्घाटन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. बालोतरा के प्रबन्ध संचालक गौतम सिंह जैन ने बताया कि बैंक की 8 वीं शाखा समदड़ी रोड बालोतरा का उद्घाटन डॉ० श्री अरूण चौधरी पचपदरा विधायक, श्रीमती सुमित्रा जैन सभापति एवं अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंघवी के आतिथ्य में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुआ।

बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंघवी ने बैंक की प्रारंभ से गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बैंक में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। आप सभी अधिक से अधिक बैंक से जुड़कर बैंकिंग कार्य करने हेतु निवेदन किया।

डॉ० श्री अरूण चौधरी विधायक पचपदरा द्वारा संबोन्धित करते हुए आधुनिक सुविधा एवं लोकरयुक्त बैंक की शाखा समदड़ी रोड़ पर खोलने हेतु बधाई दी।

सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन ने अपने उद्बोधन में बैंक के कार्यों की प्रशंसा की एवं उपस्थित जनो से निवेदन किया कि बैंक की सहभागिता में हिस्सा बने। पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी ने भी बैंक के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महेन्द्र कुमार वैद निदेशक बैंक ने किया।

बैंक के उपाध्यक्ष गणपतलाल ढेलड़िया ने आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर बैंक के संचालकगण- डॉ. घेवरराम भील, चन्द्रादेवी बालड़, तारा खत्री, महेन्द्र कुमार वैद, ललीत कुमार प्रजापत, लालचन्द पुनीत, हस्तीमल जाटोल, सहवृत संचालक-पवन कुमार बांठिया C.A. व अभिषेक गुप्ता C.A., BOM सदस्य कुम्पाराम पंवार, देवाराम चौधरी, दिलीप सालेचा C.A. एवं बालोतरा के गणमान्य नागरिक मदनराज चौपड़ा, चैलाराम चौधरी, रमेश गुप्ता, लादुराम चौधरी, वासुदेव गहलोत, भैरूलाल नामा, उमाराम पटेल, कान्तिलाल हुण्डिया, हितेश पटेल बैंक के स्टाफ हरिप्रकाश पटेल, शंकरराम चौधरी, नैनपुरी गोस्वामी एवं अन्य साथी मौजूद रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button