उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

12वीं की छात्रा काजल गौतम को बनाया गया एक दिन का सांकेतिक कोतवाल

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती -दिनांक 11.10.2024 शुक्रवार को मिशन शक्ति 5.0 तथा नवरात्र की नवमी तिथि एवं अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर थाना छावनी में शांति देवी आर्यन सिंह मेमोरियल कॉन्वेंट एकेडमी देवखर की 12वीं की छात्रा काजल गौतम को 1 दिन का सांकेतिक कोतवाल बनाया गया। SSI छात्रा साक्षी सिंह तथा दिवसाधिकारी छात्रा खुशी सिंह को नियुक्त किया गया। अन्य छात्राओं को SI तथा BPO के रूप में रखा गया काजल गौतम ने फरियादियों की सुनवाई थाना कार्यालय का निरीक्षण, हवालात व मेष तथा थाना परिसर का निरीक्षण महिला हेल्प डेस्क की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली । SSI व डे ऑफिसर ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया SHO विजय दुबे ने सांकेतिक रूप से बने कोतवाल काजल गौतम को बैंक व एटीएम की चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति व मोटरसाइकिल की चेकिंग, पण्डाल एवं दुर्गा प्रतिमा की सुरक्षा संबंधित जानकारी के साथ पुलिस के साथ पैदल गस्त किया गया । सांकेतिक कोतवाल काजल गौतम ने अपने संबोधन में प्रभारी निरीक्षक विजय दुबे को महिला संबंधी अपराधों मैं त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया मिशन शक्ति अभियान सफलता एवं उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला तथा इस तरह कार्यक्रमों से बच्चियों में महिलाओं में जागरूकता के साथ-साथ उनकी अधिकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं में जानकारी हुई जो लाभप्रद है । प्रभारी निरीक्षक विजय दुबे ने स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य महोदय अध्यापिकाओं एवं अध्यापक गढ़ व छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए साइबर क्राइम के नए स्वरूप डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी प्रदान की । महिला बीपीओ ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण व पेम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 108, 181, 1076, 1930 की जानकारी दी प्रधानाचार्य श्री दिनेश उपाध्याय ने कार्यक्रम का समापन अपने धन्यवाद उद्बोधन के साथ किया पूरे कार्यक्रम के दौरान जनता के तमाम व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button