खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
भिवाड़ी में नगर परिषद द्वारा दूसरे दिन भी चलाया गया सफाई अभियान*
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 10 अक्टूबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार दिवाली एवं इन्वेस्टमेंट सबमिट को देखते हुए नगर परिषद भिवाड़ी के द्वारा मुख्य सड़कों पर बुधवार को सघन सफाई अभियान चलाया गया ।
नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता ने बताया की दूसरे दिन भी सघन सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत अलवर बाईपास पर रोड डिवाइडर एवं फुटपाथ की गैंग लगाकर सफाई करवाई गई साथ ही लीटर पीकिंग करवाई गई। रोड स्वीपर से डिवाइड की मिट्टी हटाई गई टाटा मोटर्स से लेकर हरीश बेकरी तक लगे हुए अवैध थोड़ी- ठेलों को हटवाया गया एवं वहां पर जेसीबी लगाकर मिट्टी मलबा हटाया गया इसके अतिरिक्त बीड़ा ऑफिस के पीछे भगत सिंह कॉलोनी में भी रोड डिवाइडर एवं फुटपाथ पर साफ सफाई एवं मलबा हटाया गया। भिवाड़ी मोड़ से मनसा चौक पर मलबा पत्थर आदि हटवाये गए। मनसा चौक से खजूरीवास रोड पर डिवाइडर के दोनों तरफ अवैध रूप से पड़े हुए गोबर के ढेर को हटवाया गया एवं डिवाइडर की सफाई की गई इसके अतिरिक्त दो गैंग लगाकर मनसा चौक से यूआईटी थाने पर गौरव पथ पर साफ सफाई अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि दिवाली एवं इन्वेस्टमेंट सबमिट को देखते हुए आगे भी इसी प्रकार सफाई अभियान निरंतर चलाया जाएगा। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए चार प्रभारी लगाए गए हैं एवं सभी को 10-10 स्थाई कर्मचारियों की टीम दी गई है आज इस अभियान का आयुक्त नगर परिषद ,अधिशासी अभियंता ,सहायक अभियंता पर्यावरण एवं सहायक अभियंता सिविल ने अपनी निगरानी में संचालन करवाया।