LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

पेंशनरों की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करे – मण्डलायुक्त 

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती – पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता से किया जायें। सभागार में पेंशन अदालत की बैठक को सम्बोधित करते हुए उक्त निर्देश मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन को दिया है। उन्होने कहा है कि शासन के मानक के अनुरूप देयको के भुगतान में विचलन नही होना चाहिए। जिम्मेदार अधिकारीगण यह सुनिश्चित करायें कि किसी भी पात्र व्यक्ति का क्लेम ना रूकें। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मामलों में सीएमओ कार्यालय संतकबीर नगर से लापरवाही बरते जाने की शिकायत को गम्भीरता से संज्ञान लिया। उन्होने कहा कि मण्डल के सभी सीएमओ अपने कार्यालय कि लम्बित मामलों की जॉच करा लें तथा यथाशीघ्र निस्तारित करा दें अन्यथा की स्थिति में मेरे द्वारा औचक निरीक्षण किया जायेंगा तथा कमी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेंगी।

 पेंशन अदालत में प्रस्तुत प्रकरणों में कलिमुन्ननिशा तथा राजेन्द्र के मामलों पर विचार करते हुए अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार आत्म प्रकाश बाजपेयी ने बताया कि शीघ्र ही दोनों प्रकरण का निस्तारण करा दिया जायेंगा। विभागीय स्तर पर सभी कार्यालयों में समन्वय स्थापित करते हुए मुख्य कोषाधिकारी के माध्यम से पत्राचार किया जायेंगा, जिससे अल्प अवधि में पेंशनरों की प्राप्त शिकायतों को निस्तारित किया जा सकें। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी अशोक प्रजापति, एसडीएम मनोज प्रकाश, सिद्धार्थनगर प्रियंका सिंह, संतकबीर नगर अरूण कुमार एवं उमेश कुमार, नवनीत तिवारी, रमेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहें।

      ———-

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button