देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशसिवनी
ग्राम पंचायत धनककड़ी में नवरात्रि महापर्व की पंचमी में की गई महा आरती

संवाददाता सोमनाथ धार्मिक
जिला सिवनी
संपर्क 8889 35 70 39
**ग्राम पंचायत धनककड़ी में नवरात्रि महापर्व की पंचमी में की गई महा आरती **
लखनादौन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धनककड़ी के बखरी मोहल्ला में नवरात्रि महोत्सव पर्व की पंचमी तिथि में महा आरती की गई , नवरात्रि पर्व में मातारानी को विराजमान कर पंचमी तिथि पर समस्त ग्रामवासियों को आमंत्रित करके गांव की छोटी छोटी कन्याओं द्वारा थाली में दीप प्रज्ज्वलित करके लाए गए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक आरती संपन्न की गई , आरती संपन्न करने के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को आरती दिखाकर और प्रसाद वितरण किया गया।