उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़व्यापारस्वास्थ्य
पूर्वांचल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अनंता हास्पिटल के फाउण्डर डा० अजय कुमार चौधरी हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के हाथों सम्मानित किए गए
बस्ती वासियो के लिए गौरवशाली पल डा० अजय कुमार चौधरी का सम्मानित होना
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बस्ती – जनपद स्तर पर स्थित मल्टी सुविधाओं से युक्त अनंता हास्पिटल के फाउण्डर डा० अजय कुमार चौधरी गोरखपुर में नाट्य समारोह के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ला एवं रवि शंकर खरे अध्यक्ष दर्पण संस्था के हाथों पूर्वांचल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद स्तर पर स्थापित अनंता हास्पिटल जो की मल्टी सुविधाओ से परिपूर्ण है और पूर्वांचल के जाने माने अस्पतालो में शुमार है । अपनी सामाजिक गतिविधियों के चलते अनंता हास्पिटल के फाउण्डर डा० अजय कुमार चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं । पूर्वांचल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डा० अजय कुमार चौधरी को बाबा योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर में दर्पण संस्था द्वारा आयोजित अकीर्तिक नायकों के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय नाट्य समारोह के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम रवि प्रताप शुक्ला एवं दर्पण संस्था के अध्यक्ष रवि शंकर खरे के हाथों शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । डा० अजय कुमार को यह सम्मान मिलने से अनंता हास्पिटल परिवार एवं जनपदवासी गर्वान्वित हैं ।