देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

ज्ञान दिशा के बच्चों महान सेनानियों के योगदान को अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया – कलेक्टर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने आज ज्ञान दिशा स्कूल के बच्चों द्वारा अहिंसा एवं मानवीयता के पुजारी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की याद में बनाए सद्भावना फड़ का विमोचन किया।

जिला कलेक्टर सुशील कुमार ने आज 2 अक्टूबर को ज्ञान दिशा स्कूल के इस अनोखे प्रयास को विशेष बताया। ये फड़ समाज को सौहार्द एवं सद्भाव का संदेश देता है । प्रेरणा देते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्कूल इसी तरह समाज के भविष्य नन्हे मुन्नों को देशप्रेम की अलख जगाने को प्रेरित करती रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभापति सुमित्रा जैन ने स्कूल के इस कार्य की सराहना की और नन्हे सेनानियों की होंसला अफजाई की। समाज सेवी ओम बांठिया ने परिसर में उपस्थित सभी को इस कार्यक्रम की विशिष्ट भूमिका बताई।

संस्थाप्रधान विशाल पटवारी ने बताया कि बच्चों द्वारा महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री द्वारा किए गए जन आंदोलनों को बड़े कलात्मक एवं सुंदर तरीके से 12 फीट कपड़े पर 4 दिन में तैयार किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न तथ्य, नारों को भी उकेरा।

संस्था सचिव श्वेता पटवारी ने बताया कि इस फड़ को कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने बनाया है। आज स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के साथ अनेक सेनानियों को याद करते हुए स्कूल के बच्चे विभिन्न वेशभूषा में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए है।

इस कार्यक्रम में अभिभावक, स्कूल स्टाफ, मीडिया, गणमान्य ने भाग लिया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button