देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

गाँधी और शास्त्री को किया याद

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बारे में जानकारी दी गई।

जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि बालोतरा खादी भंडार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व बालोतरा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, पूर्व सभापति पारस भंडारी, भाजपा जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, नगर मंडल अध्यक्ष कांतिलाल हुंडिया ने गांधी और शास्त्री के जीवन यात्रा के बारे में अवगत करवाया व उपस्थित सदस्यों ने उनकी तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।

महेश बी चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से ही भारत देश की पहचान है उनके प्रयासों से देश को आजादी मिली और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के समय भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध में भारत को विजय हासिल हुई जिसमें उनका अमूल्य योगदान है।लाल बहादूर शास्त्री का दिया नारा जय जवान जय किसान आज भी हम सब को उनकी याद दिलाता है।

पारस भंडारी ने कहा कि ऐसे महापुरुषों को याद करते हुए आज हमें गर्व की अनुभूति होती है जिनकी वजह से आज हम आज़ाद हुए हम उनकी जयंती पर उनके दिए बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि देते है।

इस अवसर पर जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, शंकर भाटी, रूपाराम प्रजापत, हनुवंत सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।

 

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button