देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षास्वास्थ्य

तंबाकू मुक्त जीवन हेतु बालोतरा में जागरूकता रैली आयोजित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा, 2 अक्टूबर।

 तंबाकू उत्पादों के उपभोग के दुष्प्रभावों से आम जन में जागरूकता कर नशामुक्त जीवन यापन हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से प्रतिवर्ष हजारों लोग मौत के शिकार हो रहे हैं विशेष कर युवाओं को नशामुक्त जीवन हेतु आगे जाकर समुदाय को जागरूक करने की जरूरत है यह उद्द्गार बालोतरा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बांकाराम पटेल ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 60 दिवसीय तम्बाकू क फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत सवेरा संस्थान बालोतरा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा माधव शिक्षण छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत आयोजित की जा रही जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानगी करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर सवेरा संस्थान बालोतरा के सचिव खींयाराम चौधरी ने कहा कि तम्बाकू जनित उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियां जानलेवा होती है जिसके गंभीर दुष्परिणामो से समुदाय का बचाव हेतु नशामुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त बालोतरा हेतु आगे आने का आह्वान किया। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉक्टर पुखराज चौधरी ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण हेतु आम समुदाय को जागरुक होकर युवा पीढ़ी को इसके दुष्परिणामों से बचाने हेतु जन जागरण जरूरी है रैली संयोजक श्रवण भाम्भू ने कहा कि स्वास्थ शरीर हेतु नशे का त्याग कर स्वच्छता को अपनाना आवश्यक है नशामुक्ति जागृति एवं तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन जागरूकता रैली माधव छात्रावास से रवाना होकर दूध डेयरी, नया बस स्टैंड, शिव चौराया, भगतसिंह सर्किल होते हुए नगर परिषद स्थित महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर आकर विसर्जन हुई। रैली के दौरान तंबाकू मुक्त राजस्थान नशामुक्ति स्लोगन लिखे बैनर, तख्तियां तंबाकू नियंत्रण एवं नशा मुक्ति का संदेश दे रहे थे। इस दौरान मनोहरलाल गर्ग, भवानीसिंह, गणेश राजमथाई, सिमरथाराम पथिक, पारस पटेल, देवीलाल बेनीवाल, सहित कई लोग शरीक हुए। कार्यक्रम के अंत में सवेरा संस्थान महिला समन्वयक टीपू भादू ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button