ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
आज दिनांक 2.10.2024को विद्यालय में मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें आए हुए अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलनएवं वंदन सभा का शुभारंभ किया गया प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत एवं परिचय करवाया गया
मुख्य अतिथि श्रीमती मुन्नी देवी सोलंकी व्याख्याता हिंदी
अध्यक्षता श्रीमती रक्षा जी सालेचा पूर्व छात्र समाजसेवी
विशिष्ट अतिथि श्रीमती काजल जी समाजसेवी
मुख्य वक्ता श्रीमती नीलम जी शर्मा प्रधानाचार्या
मुख्य अतिथि श्रीमती मुनी देवी सोलंकी व्याख्याता हिंदी के द्वाराकहा गया कि बालक मां की प्रथम गुरु है एवं मोबाइल का सदुपयोग करना निज पर शासन फिर अनुशासन बालक को संस्कारवान बनाना
कार्यक्रम में शिशु भैया द्वारा शिक्षण में क्रिया आधारित एवं संस्कृति प्रश्नोत्तरी सुभाषितानि एवं माताओ द्वारा प्रश्नोत्तरी एवं लघु नाट्य इंग्लिश स्पीच कई कार्यक्रम आयोजित हुए
मुख्य वक्ता श्रीमती नीलम जी शर्मा प्रधानाचार्या बालिका आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक माजीवाला के द्वारा कहा गया कि मातृशक्ति सम्मेलन क्यों जरूरी है श्रेष्ठ बालक बनाना विद्या भारती का लक्ष्य है मां का दर्जा सबसे ऊपर है कर्तव्य पिता से ज्यादा है राजस्थान के मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास की घटना सुनाई जिसमें अपनी मां को बीमार देखकर विदेश से शिक्षा को छोड़कर वापस देश आए
आशा साहनी की घटना सुनाई भैया को अपने कर्म कार्य से जोड़ें आचरण 6बिंदुओं के बारे में बताया अभिवादन करना शिशु वाटिका में 12 व्यवस्थाओं के बारे में परिचय जिससे कर्मेंद्रिय एवं ज्ञानेंद्रिय का ज्ञान करवाया जाता है हम सभी विद्या भारती के घटक हैं बालक राष्ट्र का धरोहर है स्वदेशी सप्ताह के बारे में बताया मातृ शक्ति सम्मेलन में कुल 120 माताएं उपस्थित थी
कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्रा रक्षा जी समिति सदस्या द्वारा आभार प्रदर्शन करवाया एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ