उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राष्ट्रीय स्तर कब्बड्डी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अखिलेश को किया गया सम्मानित

संवादाता विकास तिवारी बस्ती

 

(बस्ती) हर्रैया विकास खंड के उभाई गांव निवासी अखिलेश गौतम पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय उभाईं में कक्षा आठ का छात्र है। अखिलेश राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलेंगे।

अखिलेश गौतम के इस उपलब्धि पर उभाई ग्राम पंचायत में मंगलवार की शाम 7:30 पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पारसनाथ उपाध्याय तथा समस्त ग्राम पंचायत की तरफ से हुआ।

अखिलेश की माता ने कहा मुझे नहीं पता था कि अनपढ़ गंवार का बेटा एक दिन उत्तर प्रदेश की टीम में खेलेगा,इसका पूरा श्रेय पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय उभाई के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को जाता है

अखिलेश के पिता जगराम ने कहा मैं सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं जो माध्यमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति किए,अनुदेशकों की ही देन है जो हमारे बच्चे कला में,कृषि में, कंप्यूटर में,खेल में, निपुण हो कर प्रदेश तथा देश में अपने माता-पिता गांव क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

अखिलेश की इस उपलब्धि पर अखिलेश के साथ-साथ उनकी माता गीता देवी और पिता जगराम भारती, प्रधानाचार्य विद्यासागर वर्मा, शिक्षक देवेंद्र कुमार शुक्ला, शिक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, खेल शिक्षक (अनुदेशक) उत्तम वर्मा, सुमन त्रिपाठी,शिक्षा मित्र प्रदीप शुक्ला

विमलेंद्र कुमार अनुदेशक,मधुलिका शिक्षामित्र, सरिता शिक्षामित्र,को भी ग्राम पंचायत तथा क्षेत्रीय लोगों ने सम्मानित किया।

बधाई देने वालों में

पारसनाथ उपाध्याय, प्रधानाचार्य विद्यासागर वर्मा,देवेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रमोद त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला,गेम टीचर उत्तम वर्मा,धर्म पाल यादव प्रधान प्रतिनिधि,कोटेदार रामवचन, बीडीसी सुनील,रामसागर निषाद पूर्व प्रधान,भीमसेन उपाध्याय,राम केवल गुप्ता,लालमन भारती,राम रक्षा उपाध्याय, हरिश्चंद्र तिवारी, अंतू गौंड़, भगवत प्रसाद उपाध्याय,राधेश्याम उपाध्याय, रामपाल उपाध्याय,श्रीकांत उपाध्याय, विजय कुमार,बुझारत,रामजन्म वर्मा, रामेश्वर वर्मा आदि शामिल हैं।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button