उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा बस्ती के छात्र – छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

संवाददाता सचिन कुमार कसौधन बस्ती

 

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा बस्ती के छात्र – छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया है। छात्रों ने अपने कक्षाओं के बाहर रंगोली , बैलून डेकोरेशन , पुष्प वर्षा , लेखन चित्र आदि विभिन्न प्रकार के सजावटों से विद्यालय के सभी शिक्षकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया !

👉🏻छात्रों ने विद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री गंगाराम वर्मा , प्रिंसिपल इंजीनियर मनीष वर्मा के साथ समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षकों को अपने-अपने कक्षाओं में आमंत्रित किया एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस को सेलिब्रेट किया !

👉🏻शिक्षक दिवस के सेलिब्रेशन के बाद विद्यालय के प्रिंसिपल सर के द्वारा सभी छात्रों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय के बारे में अवगत कराया गया है। एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके दिए गए योगदानों के विषय में विस्तृत वर्णन किया गया है। सभी छात्र डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवन परिचय को सुनकर बहुत ही उत्सुक दिखाई दे रहे थे !

👉🏻निश्चित तौर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवन परिचय और शिक्षा के क्षेत्र में उनके दिए गए योगदानों के विषय में प्रिंसिपल सर के द्वारा दिए गए वक्तव्यो से छात्रो के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे एवं शिक्षा के वास्तविक मूल्य को सभी छात्र भविष्य में बढ़ाएंगे !

👍🏻👉🏻पुन: उर्मिला एजुकेशन एकेडमी एकडेंगवा- बस्ती। विद्यालय परिवार के सभी होनहार छात्रों को उज्जवल भविष्य की ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं l👍🏻👍🏻

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button