ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
गांव मित्र पुरा नांगलिया में पहुंचे अशोक कुमार मादीं
भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब बाईक रैली निकाल कर लोगों ने किया जोरदार स्वागत मित्र पुरा नांगलिया गांव के युवाओं ने कहा हम पूर्ण बहुमत से अशोक कुमार मादीं के साथ हैं

नारनौल 29 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)
आज नारनौल विधानसभा क्षेत्र के गाँव मित्र पुरा नांगलिया में विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व न्यायवादी अशोक कुमार मादीं,नारनौल विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार ने जनसंपर्क किया I
*इस दौरान जिस प्रकार से लोगो का प्यार, आशीर्वाद और उत्साह देखने को मिल रहा है, निश्चित ही इस बार हरियाणा में परिवर्तन होने वाला है और प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।*
मित्र पुरा नांगलिया में अशोक कुमार मादीं का ग्राम पंचायत व सभी ग्राम वासियों ने बाइक रैली निकाल कर गांव तक लेकर आए फूल माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में पहुंचे और अशोक कुमार के विचार सुने । अशोक कुमार मादीं ने कहा आप लोगो का आशीर्वाद सदैव ऐसे ही मुझ पर बना रहे।
Subscribe to my channel


