खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए किसी प्रकार की सुविधाओं का अभाव नहीं रहने देंगे – कुलदीप यादव

 

नारनौल 22 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)

 

अटेली में युवाओं को खेल कूद प्रतियोगिता में आगे बढ़ने में व अपनी प्रतिभाओं को निखारने में किसी प्रकार की कोई सुविधाओं की कमी नहीं रहे इसके लिए भाजपा युवा नेता व सरपंच एसोसिएशन खंड अटेली-नांगल के पुर्व प्रधान ने समस्त अटेली विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल सामग्री ( सम्पूर्ण किट ) उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है , इसके तहत ग्राम मोड़ी , खेड़ी , तलवाना , व सेहलंग में कुलदीप यादव ने खेल सामग्री वितरण की व युवाओं को आश्वस्त किया है आपको आगे बढ़ने में किसी भी प्रकार की सुविधाओं की कमी नहीं छोड़ेंगे, इस दौरान पुनित ठेकेदार, सवितराज भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, राजपाल कमांडो , शिवकुमार खेड़ी , बिट्टू लाम्बा, बनवारीलाल, शिवकुमार पहलवान, सुनिल प्रधान, पुष्पेन्द्र आदि उपस्थित रहे ।।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button