देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

रक्षा बंधन के पावन पर्व पर नारनौल के मोड़ा वाला मंदिर में आयोजित चुनावी दंगल में रहा भूपेंद्र पहलवान अखाड़े के पहलवानों का दबदबा

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल 19अगस्त
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नारनौल के प्रसिद्ध भोलेनाथ के मोड़ा वाला मंदिर में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें नारनौल के भूपेंद्र पहलवान के अखाड़े के पहलवानों ने क्रमशः लोकेश सैनी पहलवान ने 500 रुपए, मुकेश मित्तल 1100, मनीष वर्मा 2100, महेश 3100, राहुल 3100, अजीत उर्फ गोलू पहलवान 5100, महिपाल 5100, सुनील पहलवान 11000 रुपए व मोनू पहलवान ने 21000 रुपए की कुश्ती जीतकर अपने गुरु भूपेंद्र पहलवान का नाम रोशन किया।
*कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सरपंच एसोसिएशन नारनौल के चेयरमैन सरपंच अतेंद्र यादव रहे, वही अध्यक्षता संजीव यादव, उप प्रधान नगर परिषद नारनौल ने की। 21000 व 11000 रुपए की कुश्ती के लिए पहलवानों के हाथ मुख्य अतिथि अतेंद्र यादव व संजीव यादव ने मिलवाए। दंगल को देखने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद रही। पहलवानों के दांव-पेंच देखकर, उन्होंने कुश्ती का पूरा आनंद लिया।*
इस मौके पर भूपेंद्र पहलवान ने विशेष बातचीत में बताया कि उनके अखाड़े (व्यामशाला) का उद्देश्य है कि बच्चों को नशे से दूर रखा जाए और खेलों में उनकी रुचि बढ़ाई जाए, ताकि वो सही दिशा में आगे बढ़े और उनका भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने कहा कि वो अपने तन-मन-धन से बच्चों पर मेहनत करते रहेंगे और जब तक महेंद्रगढ़ जिले के बेटे या बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक नहीं लेकर के आएंगे तब तक वह उन पर पूरी मेहनत करते रहेंगे।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button