ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

अटेली विधानसभा सीट पर स्थानीय व्यक्ति को ही कांग्रेस टिकट देने की मांग

बाहरी व्यक्ति को टिकट दी गई तो जनता बुरी तरह हराएगी

 

नारनौल 20 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)

 

महेंद्रगढ़ जिले के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि किसी विधानसभा क्षेत्र में टिकट के लिए अलग-अलग दावेदारी करने वाले टिकटार्थी एक मंच पर मौजूद होकर टिकट के मामले में एकमत हो रहे हों। यह नजारा आज अटेली में देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए 13 स्थानीय टिकटार्थियों में से सात ने उपस्थित होकर व बाकी सभी ने फोन करके एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए हाई कमान से मांग की है कि किसी भी स्थानीय टिकटार्थी को ही पार्टी टिकट दे। हल्का से बाहर के किसी टिकटार्थी को पार्टी टिकट ना दे।

             *सभी टिकटार्थीयों ने एकमत होकर आज अटेली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि पार्टी जिस भी स्थानीय नेता को टिकट देगी तो बाकी सभी टिकटार्थी उस स्थानीय उम्मीदवार की हर प्रकार मदद करके जनता के सहयोग से प्रचंड बहुमत से जिताएंगे। उन लोगों का कहना था कि यदि पार्टी ने किसी स्थानीय नेता को टिकट ना देकर बाहरी को टिकट दिया तो जनता उसे बुरी तरह हराएगी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि अटेली विधानसभा क्षेत्र की जनता बाहर से आने वाले टिकटार्थीयों से सख्त खिलाफ है। सभी नेताओं का कहना था कि जब पार्टी के पास स्थानीय कर्मठ नेता हैं तो पैराशूटी नेताओं को टिकट नहीं देनी चाहिए।*

             उल्लेखनीय है कि अटेली में कुल 27 टिकटार्थियों ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है। जिनमें 15 लोग स्थानीय हैं बाकि सब अटेली विधानसभा क्षेत्र से बाहर के वाशिंदे हैं।उन्होंने बताया कि सभी स्थानीय टिकटार्थी इकट्ठे होकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराएंगे।

            *कांग्रेस के निवर्तमान जिला प्रधान सुरेंद्र नंबरदार के नेतृत्व में हुई आज की प्रेस कांफ्रेंस में राधेश्याम गोमला , महेंद्र राता , सुनीता मावता , रमेश नंबरदार सुजापुर , संदीप यादव रामबास व शांतनु चौहान के प्रतिनिधि अमित कुमार मौजूद थे। सुरेंद्र पटवा , शांतनु चौहान, डॉक्टर हिम्मत यादव , राजकुमार कनीना , अजय कुमार यादव , रामोतार चंदपुरा , प्रवीण कुमार रामपुरा ने मुहीम को फोन पर समर्थन जताया।*

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button