ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिराज्यहरियाणा
हरियाणा में चुनावी घोषणा होने के बाद सिद्ध शक्तिपीठ मां अन्नपूर्णा नगरकोट धाम नांगल सोडा पर नेता राजनेताओं का माता अन्नपूर्णा के दरबार में गुरु माँ का आशीर्वाद लेने लगने लगा ताता
इसी कर्म में आज माता के अनन्य भक्त व रेवाड़ी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह कापड़ीवास पहुंचे माँ अन्नपूर्णा नगर कोट धाम नांगल सोडा

(सतीश कुमार शर्मा)
नारनौल 18 अगस्त
पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता ने माता अन्नपूर्णा के दरबार में हाजिरी लगा लिया शक्ति स्वरूपा परम श्रद्धेय गुरु माँ अन्नपूर्णा देवी का आशीर्वाद इस अवसर पर गुरु माँ अन्नपूर्णा देवी ने माता की चुनरी व प्रसाद देकर दिया उनको आशीर्वाद माता के अनन्य भक्त व पूर्व विधायक कापडीवास ने बताया कि यह वह दरबार है जहां मन की सभी मनोकामनाएं माता अन्नपूर्णा पूर्ण करती है व गुरु माँ के सानिध्य में उनके सत्य वचनों द्वारा एक उचित मार्गदर्शन हमें जीवन में मिलता रहता है यहां आकर मन व आत्मा को परम सुख की अनुभूति प्राप्त होती है

Subscribe to my channel


