देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत खेल ग्राउंड अटाली में युवा साथियों वह स्कूल के बच्चों के साथ लगाए सैकड़ो पेड़ पौधे
*जिला महेंद्रगढ़ में 1 दिन में लगाए गए 2.5 लाख पौधें*

नारनौल 16 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)
आज गांव अटाली में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शहीद भगत सिंह खेल ग्राउंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अटाली व दुलोठ जाट के छात्र-छात्राओं सैकड़ो पेड़ पौधे लगाए। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तोर पर सिटी मजिस्टेट मनजीत कुमार, पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 1 दिन में 2.5 लाख पौधें लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी से यह भी कहा कि जीवन में सबसे बड़ा धन वन होता है। पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं। उन्होंने सभी से आहान किया कि किसी भी शुभ कार्य पर एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया की वायु प्रदूषण से मुक्ति के लिए वन ही एकमात्र सहारा है। किसी उद्देश्य से सरकार आक्सीवन लग रही है। पौधों की रक्षा के लिए सरकार ने वन्य मित्र लगाए हैं जिन्हें 20 रुपए एक पौधे के दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अतिरिक्त आज गांव अटाली में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया है। इसके अलावा आज जिला भर में पंचायत स्तर पर भी सरपंचों के माध्यम से इस अभियान के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान सभी पौधों की जिओ टैगिंग के साथ के साथ मेरी लाइफ पोर्टल पर फोटो भी अपलोड की जा रही है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट मनजीत कुमार, नवदीप कुमार खंड विकास अधिकारी सिहमा,ऐबीपीओ मुकेश कुमार खंड विकास सिहमा, सरपंच जीत पाल यादव, एसपी रिटायर दिल्ली पुलिस अतर सिंह, रामबाबू शर्मा , सुरेश पंच , संदीप पंच ,हेडमास्टर रतन सिंह , मस्त ओम प्रकाश खनगवाल, मास्टर हरपाल सिंह,सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के अलावा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।