देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
नारनौल अटेली और नांगल चौधरी से कांग्रेस टिकट के दावेदारों से मिले धीरुभाई पटेल जोनल कॉर्डिनेटर कांग्रेस पार्टी
*हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित-धीरूभाई पटेल*

नारनौल 16 अगस्त ( सतीश कुमार शर्मा)
कांग्रेस पार्टी के महेंद्रगढ़, भिवानी, दादरी रेवाड़ी जिला के जोनल कोर्डिनेटर धीरूभाई व जिला महेंद्रगढ़ को कोर्डिनेटर गोपाल सिंह आज शुक्रवार को दोपहर नारनौल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पहुंचे और नारनौल, अटेली और नांगल चौधरी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से एक-एक कर बंद कमरे में मिले।
*कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए नारनौल , अटेली और नांगल चौधरी से आवेदन करने वाले प्रत्याशियों से जोनल कॉर्डिनेटर धीरूभाई ने उनके विधानसभा क्षेत्र में की जा तैयारियों की जानकारी ली साथ ही उन्हें बूथ मजबूत करने के आदेश दिए। जोनल कॉर्डिनेटर धीरू भाई व गोपाल सिंह ने टिकट के सभी दावेदारों की बात को ध्यान से सुनकर कहा कि सभी कांग्रेसी एकता के साथ पार्टी को जिताने के लिए जुट जाए। इस बार प्रदेश में कांग्रेस की भारी बहुमत के साथ सरकार बनना सुनिश्चित है।*