ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा
एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा महाबीर चौक पर भीख मांग कर चम्मच व थाल बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन

( सतीश कुमार शर्मा)
नारनौल दिनांक 13.08.2024 प्रतिदिन की भान्ति एन.एच.एम. कर्मचारी लघु सचिवालय में धरना स्थल पर एकत्रित हुये धरना दिया तत्पश्चात सभी कर्मचारी थाली कटोरी बजाते हुये महाबीर चौक पहुंचे। वहां पहुंचकर कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों तथा राहगीरों से भीख मांगी और जनता को बताया कि सरकार द्वारा जानबूझकर हमारें को सड़को पर उतारने का काम किया है, हम 19 दिन से आन्दोलनरत है, जिसके कारण पिछले महिने को वेतन भी नहीं मिला हैं क्योंकि हमारा वेतन बनाने वाले कर्मचारी भी एन.एच.एम. में ही कार्यरत है तथा वह भी आन्दोलन में ही शामिल है। वेतन नही मिलने के कारण हमें हमारा परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है, इसलिये सरकार की अनदेखी के कारण हमें भीख मांगने पर मजबूर किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष डा० पुष्पेन्द्र ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना कॉल में जनता से ताली और थाली बजवाकर बेवकूफ बनाया गया कि ताली और थाली से हमने कोरोना जैसी महामारी को भगा दिया जबकि असलियत में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सैनिकों द्वारा अपने माता-पिता व बाल-बच्चों को भूलकर कोरोना को भगाने का काम किया था। आज वही स्वास्थ्य सैनिक एन. एच. एम. कर्मचारी थाली बजाकर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान एवं एन.एच.एम. सांझा मोर्चा के प्रदेश समिति सदस्य विपिन शर्मा ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पूरे प्रदेश के समस्त एन.एच.एम. कर्मचारी इस आन्दोलन में आहूति देने का काम कर रहे हैं। उन्होने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक हम किसी भी कीमत पर सरकार से समझोता नही करेंगे। उन्हाने कर्मचारियों से इसी प्रकार डटे रहने की भी अपील की। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक सन्दीप यादव, जिला मन्त्री विनोद राय, दिलबाग सिंह, महेश यादव, लाजवन्ती, प्रमिला, कमलेश, सरजीत सिवाच, सन्तोष वर्मा इत्यादि ने भी सम्बोधित किया और सरकार से मांग की गई कि सरकार आन्दोलनरत कर्मचारियों से तुरन्त बात करके समस्या का निदान करें। मुख्य मांगे 1. एनएचएम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करने की सैघांतिक मंजूरी 2 नवम्बर 2021 सरकार द्वारा प्रदान दी गई है। अतः जल्द से जल्द कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ प्रदान करवाया जाए। 2. वर्ष 2017 से 2022 तक एन.एच.एम. कर्मचारियों द्वारा किये गये आन्दोलन / हडताल की अवधि का वेतन डयूटी अवधि मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अन्य संगठनो की भांति वेतन जारी किया जाए। 3. एनएचएम कर्मचारियों को नियमित किया जाये, जब तक नियमित नही किया जाता तब तक ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश, एल.टी.सी., अनुकम्पा सहायता, हरियाणा सिविल सर्विस 2016 को लागू करते हुये सेवा सुरक्षा प्रदान की जाये। 4. एनएचएम कर्मचारियों ? कैसलैस मेडिकल सुविधा का लाभ प्रदान किया जाये। 5. एनएचएम कर्मचारियों की स्थानांतरण निति लागू की जाये। 6. सर्विस बायलाज में कुछ कैटैगरियों की वेतन विसंगती दूर नही की गई है उनकी वेतन विसंगती दूर की जाये। 7. 108 कन्ट्रोल रूम आपरेटर की डयुटी पंचकुला स्थित डायल 112 में लगाई गई है अनुरोध है कि सभी जिलो के आपरेटर की ड्युटी उनके स्थानीय जिले मे ही लगाई जाये। 8. एनएचएम में कार्यरत एएनएम, स्टाफ नर्स एंव अन्य पैरामैडिकल स्टाफ को वर्दी भत्ता प्रदान किया जाये।