ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा
अशोक कुमार मादीं वाले ने निकाली जनसंपर्क यात्रा

नारनौल 10 अगस्त (सतीश कुमार शर्मा)
आज नारनौल में सादगी व ईमानदारी के प्रतीक अशोक कुमार मादीं वाले रिटायर्ड जिला उपन्यायवादी ने आज नारनौल में पुरानी कचहरी मैदान से लेकर नारनौल के मुख्य बाजार से होते हुए जनसंपर्क यात्रा निकाली गई जिसमें उन्होंने बताया कि अगर अबकी बार हमें मौका मिला तो जो गरीब किसान ,गरीब परिवार फैमिली आईडी कार्ड,राशन कार्ड,के लिए चक्कर काट रहा , नौजवान नौकरी के लिए भटक रहा है अगर मुझे मौका मिला तो मैं अपने क्षेत्र का मान सम्मान रखूंगा और जो भी समस्या होगी मैं उसका तुरंत समाधान कराऊंगा इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में नौजवान व बड़े बुजुर्ग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


