ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़हरियाणा

उपमंडल स्तर पर नांगल चौधरी में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के संबंध में एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

13 को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल 

 

सतीश कुमार नारनौल

 

नांगल चौधरी, 6 अगस्त।उपमंडल स्तर पर 15 अगस्त को बैजनाथ राजकीय महिला महाविद्यालय में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में एसडीएम मयंक भारद्वाज ने आज एसडीएम कार्यालय नांगल चौधरी में अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीएम मयंक भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्य को पूरे उत्साह के साथ कर समय रहते सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रथम रिहर्सल 12 को व 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल बैजनाथ राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी। फाइनल रिहर्सल व स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। हर वर्ष की तरह इस बार भी उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न स्कूल व कॉलेज के बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ धर्मेश कुमार सैनी, बैजनाथ राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता तवर, मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज के प्राचार्य अनिल, बीईओ सुनीता के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button