देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

नारनौल में शैलजा की संदेश यात्रा 25 अगस्त को करेगी प्रवेश विशाल रैली को करेंगी संबोधित-डॉ राज सुनेश यादव

यादव सभा नारनौल में रैली की तैयारियों को लेकर बैठक

 

नारनौल 4 अगस्त (सतीश कुमार)

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य व सांसद कुमारी शैलजा के नेतृत्व में चल रही संदेश यात्रा का आगामी 25 अगस्त को जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश होगा। इस अवसर पर नारनौल में एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त उद्गार जिला महेंद्रगढ़ कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) की जिला प्रधान डॉ राज सुनेश यादव ने रविवार को यादव धर्मशाला नारनौल में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त किए।

           *राज सुनेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा दस सालों से किए जा रहे जनविरोधी कार्यों से जनता परेशान हो गई है और अब बीजेपी को सत्ता से बाहर कर बदलाव के मूड में आ गई है। प्रदेश में हम सभी को मिलकर संघर्ष करना है। अब बदलाव करने का समय आ गया है। दो माह बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी का तख्तापलट करने के लिए सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के ‘हाथ’ का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में प्रदेश में दस में से पांच सीटें कांग्रेस को जीता कर जनता ने बदलाव की शुरुआत कर दी। अब विधानसभा में बदलाव आना निश्चित हो गया है। लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं और उनकी कांग्रेस से ‘उम्मीद’ अब ‘विश्वास’ में बदल गई है।*

                 महिला नेत्री ने कहा कि दस सालों में प्रदेश में बेरोजगारी निरंतर बढ़ी है। किसान अपने हक की आवाज उठाने के लिए आज भी सड़कों पर बैठे हैं, पर बीजेपी सरकार उनकी मांग को मानने की बजाय लाठियां बरसा रही है। इसी प्रकार मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों सहित सभी वर्गों को बीजेपी सरकार ने परेशान करने के सिवा कुछ नहीं किया। महिलाओं को महंगाई का तोहफा बीजेपी ने दिया है। मजदूरों की दुर्दशा हो चुकी है। महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के राज में न कोई निवेश, न कोई परिवेश, प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है। ईपीएफओ की रिपोर्ट बेरोजगारी से त्रस्त युवा और बढ़ती बेरोजगारी की कलई खोल रही है। पहले नौकरी पाने वालों की संख्या पांच लाख घटी है। देश में एक साल में निजी क्षेत्र में सात लाख जॉब कम हुई है। युवाओं को गुमराह करने वाली इस सरकार को युवा शक्ति सबक सिखाकर रहेगी।

              *25 अगस्त की रैली और संदेश यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर रविवार को यादव धर्मशाला में डॉ राज सुरेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको जिम्मेवारियां दी। इस अवसर पर इंद्रा देवी, माया, रीना, सुशीला सैनी, चित्रा, अनुराधा, संदीप उर्फ टिल्लू, सतीश, सुरेश फौजी, रमेश लंबरदार, जयप्रकाश, प्रकाश सेका,भोलाराम सरपंच, फूलसिंह लंबरदार,रामसिंह रावत, दिनेश कौशिक, सूबेदार राजेंद्र,हिम्मत सैनी, नरेश सरपंच, सुरेश गुवानी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button