देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानस्वास्थ्य

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा और केडी हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 375 मरीजों का हुआ उपचार

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार गर्ग बालोतरा राजस्थान

 

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा केडी हॉस्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त सावधान में आयोजित स्पेशलिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर में 375 मरीजो की जांच कर परामर्श प्रदान किया गया। श्री ओसवाल समाज नवकर विद्या मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि न्यायाधीश सिद्धार्थ दीप ने कहा *मानवता की सेवा, श्रेष्ठ सेवा है ,महावीर इंटरनेशनल द्वारा समय-समय पर सेवा की विभिन्न आयामों के साथ सराहनीय कार्य किया जा रहा है शिविर के माध्यम से घर बैठे गंगा जैसा अनुभव होता है क्योंकि स्पेशलिटी डॉक्टर की सेवाएं बालोतरा में ही संबंधित मरीजों को प्राप्त हो रही है ,शिविर के प्रति उन्होंने शुभकामनाएं प्रदान की।* केडी हॉस्पिटल के डॉक्टर कार्तिक देसाई ,डॉक्टर निसर्ग पटेल, डॉक्टर विशाल मोड , डाक्टर हार्दिक शाह, डॉ संदीप मोड का महावीर इंटरनेशनल के द्वारा साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए ओम प्रकाश बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबली वर्ष में आयोजित हो रहे शिविर में आम आदमी को विशेष राहत प्राप्त होने की बात कही, एवम महावीर इंटरनैशनल के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य की जानकारी दी।के डी हॉस्पिटल के महेंद्र देसाई ने बताया कि कहा कि अहमदाबाद के प्रख्यात केडी हॉस्पिटल में बालोतरा से चयनित मरीजों का मरीजों का रियायती दरों पर उपचार किया जाएगा, साथ ही केडी हॉस्पिटल में सभी विशेषज्ञ, आधुनिक सेवाएं प्रदान की जा रही है । शिविर प्रभारी महेंद्र चोपड़ा ने आभार ज्ञापित करते हुए केडी हॉस्पिटल एवं मरीजो के प्रति मंगल कामनाएं व्यक्त की। केंद्र के संरक्षक डॉक्टर जी सी वडेरा, पारसमल भंडारी भंडारी एवं केंद्र चैयरमेन धर्मेश चोपड़ा के नेतृत्व में सचिव दलपत जैन सहित पूरे टीम के सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया। सचिव दलपत जैन ने बताया कि शिविर में जॉन चेयरमेन पवन नाहटा ,जॉन सचिव जवेरीलाल मेहता, उपाध्यक्ष अशोक चोपड़ा ,संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, सुरेश गोठी , गौतम दांती,अमृतलाल डूंगरवाल , भंवरलाल भंडारी, रमेश चोपडा वीरा केंद्र चेयर पर्सन चंद्रा बालड, उपनिदेशक प्रमिला सालेचा, यशोदा बालड, इंदु, के डी होस्पीटल के महेंद्र देसाई, केतन शाह, युवराज सिंह सहित सदस्यों ने शिविर के दौरान अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की। शिविर प्रभारी महेंद्र चोपड़ा ने बताया कि शिविर में स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी एवं श्रीमती अमावी देवी जीरावला की स्मृति में गौतम चंद, अशोक कुमार, छगन राज, ललित कुमार, नरेश कुमार, पंकज कुमार जीरावला ने उदार भावों के साथ में सौजन्य प्रदान दिया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button