देशब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिराज्यहरियाणा

जिला मुख्यालय नारनौल ही रहे इसको लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक ओम प्रकाश यादव को ज्ञापन सौंपते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता वैध किशन वशिष्ठ

 

नारनौल 4 अगस्त (सतीश कुमार)

 

 जिला मुख्यालय नारनौल ही रहे की भूमिका के सूत्रधार अखिल भारतीय परशुराम वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक एवं व्यापारी वर्ग के अग्रणी नेता वैध किशन वशिष्ठ ने आज महामहिम राज्यपाल हरियाणा को प्रेषित एक ज्ञापन स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव को सौंप कर जिला मुख्यालय नारनौल ही रहे के इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस मामले को लेकर वह आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। श्री वशिष्ठ ने कहा कि इसके बाद एक ज्ञापन अति शीघ्र उपायुक्त नारनौल को देकर अगली रणनीति की घोषणा करेंगे।

             *उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल से ही नारनौल जिला मुख्यालय रहा है, कोई ताकत हमारे इस अधिकार को छीन नहीं सकती। उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति के तहत वे नारनौल जिला मुख्यालय नारनौल का नाम बदलकर जिला नारनौल घोषित किया जाए हेतु जन सहयोग के आशीर्वाद से निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। श्री वशिष्ठ ने कहा कि अति शीघ्र एक पत्रकार सम्मेलन बुलाकर इस आंदोलन की पूरी रूपरेखा की घोषणा करेंगे।*

         इस मौके पर राजकुमार सरपंच नांगल काठा, अशोक सैनी, गोविंद पांडे, कालू, गौरव सैनी, संजय सैनी, अजय, रजत चौहान, सुरेंद्र पटवारी, नरेश सैनी, दिलीप सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button