LIVE TVअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

भूतपूर्व सैनिक के परिवार को प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

तिजारा पूर्व सैनिक की जमीन का कब्जा दिलाने की मांग को लेकर एवं परिवार को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक सिस्ट मंडल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में कहा गया है कि शीश राम पुत्र बंसी राम जाति गुर्जर निवासी शिव खेड़ा तहसील थाना किशनगढ़ बास जिला खैरतल तिजारा ने ज्ञापन में कहा कि 20 वर्षों से देश की सेवा एवं देश के सुरक्षा के लिए नौकरी की थी मेरे दादाजी जहरिया पुत्र छीतर ने सन 1989 में तिजारा कस्बे में दो विकास 17 बिस्वा जमीन बलराम पुत्र धर्म सिंह निवासी डिंगली से जारी इकरा नाम खरीदी थी जिसका एक सिविल वार्ड सिविल कोर्ट किशनगढ़ बास में सन 1989 में दायर किया था जो कि सिविल वार्ड जहरिया बनाम बलराम वादी के पक्ष में 22 नवंबर 2000 को डिग्री हो गया था उसके बाद इस डिग्री के विरुद्ध बलराम न संख्या 2 तो किशनगढ़ बास न्यायालय में डायल की जो 28 जनवरी 2008 को बलराम की अपील खारिज करते हुए निर्णय कर दी गई। उसके बाद जहरिया पक्ष में सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ खंड किशनगढ़ बास के द्वारा 4,11 ,2009 को बैनामा रजिस्ट्री न्यायालय के आदेश से नजदीक कर दिया गया के वहां तस्वीर कराया गया तथा रग खसरा नंबर 1505 1512 15006 पर खरीददार जहरिया को उसी दिन वास्तविक रूप से कब्जा दे दिया गया उसी दिन से हम रग पर शांतिपुर काबिज है कास्ट करने चले आ रहे हैं मेरे दादाजी का देहांत 25 दिसंबर 2014 को हो गया उसके वारिशन बंसी राम दाताराम करनैल सिंह चिड़िया कौशल्या उत्तरण के नाम से विरासत का इंतकाल दर्ज हो गया के वारिशन शांतिपूर्व कब काबिज होकर कास्ट कर रहे हैं सवा महीने पहले जमीन के कब्जे को लेकर दो पक्षों में भयंकर झगड़ा हो गया था दोनों पक्षों ने कियारा थाने में घटना के रिपोर्ट दर्ज कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है पीड़ित के परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाए। ज्ञापन के दौरान शीशराम नारायण कसाना रामजीलाल लक्ष्मण सांवलाराम संजय चावड़ा लाल सिंह ईश्वर चित्र दयाराम सुभाष मौजूदा राय

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button